Corona Virus Update: देश में कोरोना वायरस के मामलों ने अब रफ़्तार पकड़ ली है। कोरोना के एक्टिव केस (Corona Virus Active Case) में प्रतिदिन उछाल देखने को मिल रहा है। जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस के एक्टिव केस की संख्या तकरीबन अब 4,300 का आंकड़ा भी पार कर लिया है। (Corona Virus Update) स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक (04 जून) की सुबह तक देश में कोरोना के कुल 4302 एक्टिव केस दर्ज किए जा चुके हैं।

Corona Virus Update: किन राज्यों में मिले कोरोना के सबसे अधिक एक्टिव केस?
पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक्टिव मामलों में लगभग 276 की बढ़ोत्तरी सामने आयी है। इनमें सबसे अधिक 64-64 केस दिल्ली और गुजरात से सामने आये हैं। (Corona Virus Update) वहीं तीसरे नंबर पर यूपी है जहां से कोरोना के तकरीबन 63 मामले सामने आ चुके हैं और इसके बाद पश्चिम बंगाल से करना के तकरीबन 60 एक्टिव केस दर्ज किये गए हैं।
कोरोना वायरस के कुल एक्टिव केसों की बात करें तो इसमें अभी भी केरल लगभग 1373 एक्टिव केस के साथ पहले नंबर पर है। दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है, जहां कोविड के लगभग 510 एक्टिव केस दर्ज किए जा चुके हैं। इसके अलावा गुजरात में 461, दिल्ली में 457 और पश्चिम बंगा4ल में 432 कोरोना वायरस के एक्टिव केस हैं।

करना से 7 लोगों की मौत
कोरोना वायरस से देश में अब तक 7 मौतें हो चुकी हैं। इनमें तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात में 1-1 लोगों की मौत हुई है। वहीं महाराष्ट्र में कोरोना के कारण 4 लोगों की मौत हुई है।
- Advertisement -
कैसे फैलता है कोरोना वायरस ?
कोरोना वायरस (Coronavirus) RNA वायरस का एक ग्रुप है (RNA Viruses) जो स्तनधारियों (mammals) और पक्षियों को प्रभावित करता है। यह मनुष्यों और पक्षियों के विंड पाइप और लंग्स को संक्रमित करता हैं जो सामान्य से लेकर खतरनाक भी हो सकते हैं। इंसानो में हल्की और सामान्य सर्दी की तरह हो सकता है या फिर SARS, MERS जैसे ज्यादा खतरनाक हो सकता है। कोरोना वायरस को महामारी का कारण बताया गया हैं।
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिससे देश में स्थिति और भयावह हो सकती है। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी लोगों को घर से बाहर निकलने से पहले मास्क लगाने, भेद-भाड़ जगहों पर जाने से बचने की अपील की है।