Pawan Singh-Khesari Lal Yadav: भोजपुरी गलियारों में सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और पवन सिंह की चर्चा आए दिन होती। पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच लंबे समय से लड़ाई चल रही थी, हालांकि अब इनके बीच सुलह तो हो चुकी है, लेकिन इनके फैंस आपस में सोशल मीडिया पर अभी भी लड़ते रहते हैं, जी हां! इनके फैंस के बीच दुश्मनी अभी तक बरकरार ही है। बता दें कि पवन सिंह के फैंस खेसारी को और खेसारी के फैंस पवन सिंह की जमकर ट्रोल कर करते हैं, (Pawan Singh-Khesari Lal Yadav) वहीं इसी बीच खेसारी लाल यादव का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे पवन सिंह की तीसरी शादी पर बात करते दिख रहें हैं, आइए आपको भी दिखाते हैं।

Pawan Singh-Khesari Lal Yadav: खेसारी लाल यादव का वीडियो वायरल
पवन सिंह की लव लाइफ अक्सर सुर्खियों में रहती है, पवन सिंह और उनकी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह का तलाक अभी हुआ नहीं है, लेकिन अब पवन सिंह का नाम मोनिका मिश्रा संग जुड़ रहा है, पूरे भोजपुरी जगत में खबरें फैल गईं हैं कि पवन सिंह अब मोनिका मिश्रा से तीसरी शादी करेंगे। (Pawan Singh-Khesari Lal Yadav) वहीं अब इसी बीच खेसारी लाल यादव का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे शादी के बारे में बात कर रहें हैं, खेसारी लाल यादव के इस वीडियो देख नेटीजेंस इसे पवन सिंह से जोड़कर देख रहें हैं।

खेसारी लाल यादव की एक क्लिप सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है, इस क्लिप में आप देख सकते हैं कि खेसारी लाल यादव एक स्टेज शो पर कह रहें हैं, “एक चली गई है, और जो आने वाली है, वो पहली वाली से अच्छी थोड़ी है, आज वो दूर है इसलिए आपको अच्छी लग रही है, जिस दिन वो औरत आपकी बीवी बन जाएगी, उस दिन आपको उससे भी प्रॉब्लम होगी, जो प्रॉब्लम आपको पहली बीवी से थी, तो आप कितने से तलाक लेंगे, इसलिए एक को ही संभाल कर रखिए।”
खेसारी लाल यादव का ये वीडियो वायरल (Khesari Lal Yadav Video) हो गया है, यूजर्स खेसारी के इस वीडियो को पवन सिंह से जोड़कर देख रहें हैं, उनका कहना है कि खेसारी लाल ये बात पवन सिंह के लिए कह रहें हैं। Khesari Lal Yadav के फैंस उनकी बात से सहमत भी नजर आ रहें हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “आप सही बोल रहें हैं, पवन सिंह को ऐसा नहीं करना चाहिए।”