Road Accident: घाटमपुर के पतारा स्टेशन रोड के पास आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक अनियंत्रित बस ने तीन छात्रों को कुचल दिया। हादसे में तीनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, तीन छात्र साइकिल से स्कूल जा रहे थे, तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बस ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों छात्र बस के पहियों के नीचे कुचल गए और उनकी मौत हो गई। (Road Accident) हादसे के बाद बस अनियंत्रित होकर एक गड्ढे में पलट गई। बस में सवार कई यात्री घायल हो गए, लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Road Accident: पुलिस की लापरवाही भी हादसे का कारण
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही भी हादसे का कारण है। उनका कहना है कि अगर पुलिस सड़क पर नियमों का पालन करवाती तो यह हादसा नहीं होता।
- Advertisement -

परिजनों के मांगो पर चल रही चर्चा
मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों में सहायक पुलिस आयुक्त रंजीत कुमार ने बताया की हादसे में तीन बच्चों की मौके पर मृत्यु हो गई थी. वहीं डॉक्टर ने भी परीक्षण के बाद बच्चों को मृत घोषित कर दिया है. हादसे के बाद मृत बच्चों के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्रीय जनता के साथ तत्काल मुआवजे की मांग रखी है और बड़े अधिकारियों को इस मांगनी जानकारी दे दी गई है. साथ ही अधिकारियों से इस हादसे और परिजन की मांगों पर चर्चा चल रही है.