Moradabad News: मुरादाबाद को “स्मार्ट सिटी” बनाने की दिशा में आम जनमानस में जनजागरूकता पैदा करने के लिए मण्डलायुक्त आंजनेय सिंह ने “ई बाईक” पर भ्रमण किया. इस दौरान नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल और नगर निगम के अन्य अफसरों ने भी उनके साथ सिटी भ्रमण किया. मण्डलायुक्त/अध्यक्ष मुरादाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड आंजनेय सिंह द्वारा कल दिनांक 05.02.2025 को अपर गगर आयुक्त -प्रथम / एडिशनल सी०ई०ओ०, मुरादाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड, जनरल मैनेजर (तकनीकी), मुरादाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड, अपर नगर आयुक्त-द्वितीय, नगर निगम मुरादाबाद, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम प्रभारी, प्रवर्तन दल, नगर निगम मुरादाबाद एवं जोनल सैनेटरी इन्सपेक्टर, नगर निगम, मुरादाबाद के साथ मुरादाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड परियोजना “ई-बाईक” अन्तर्गत उपलब्ध करायी गयी ई-बाईक के माध्यम से नगर के अटल पथ स्थित आयुक्त (आवास), मण्डल मुरादाबाद, मुरादाबाद से महिला थाना-पीलीकोठी चौराहा-गुरहट्टी-ताडीखाना-जी०एम०डी० रोड-बुद्ध बाजार चौक-इम्पीरियल तिराहा- चड्ढा सिनेमा-गलशहीद चौक-जामा मस्जिद चौक होते हुए (Moradabad News) राजकीय इन्टर कालेज, मुरादाबाद से मण्डी चौक-कोतवाली-सब्जी मण्डी- गुरहट्टी-पीलीकोठी-कांठ रोड से भीमराव पुलिस एकादमी के रास्ते से आयुक्त (आवास), मण्डल मुरादाबाद, मुरादाबाद तक के रूट पर भ्रमण किया गया। उक्त भ्रमण के दौरान मा० मण्डलायुक्त/अध्यक्ष, मुरादाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा निम्नवत् निर्देश दिये गये.

भ्रमण के दौरान मा० मण्डलायुक्त/अध्यक्ष महोदय, द्वारा विभिन्न स्थलों पर रुककर स्थानीय व्यापारियों / प्रतिष्ठान स्वामियों को मुरादाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड / नगर निगम मुरादाबाद द्वारा निर्मित फुटपाथ पर अतिक्रमण न किये जाने एवं अपनी परिसम्पत्ति की सीमा (शटर के लाइन के अन्तर्गत) तक ही अपना समान रखे जाने के निर्देश दिये गये।
नगर निगम मुरादाबाद की टीम को निर्देशित किया गया (Moradabad News) कि फुटपाथ पर अतिक्रमण पाये जाने की दशा में प्रथम दृष्ट्या चेतावनी देते हुए अतिक्रमण हटाये जाने द्वितीय समय में जब्तीकरण की कार्यवाही करने एवं तृतीय समय में अतिक्रमण पाये जाने पर दुकान सील करते हुए सम्बन्धित के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।
इस अभियान को लेकर नगरवासियों में उत्साह देखा गया और लोगों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की। (Moradabad News) स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत मुरादाबाद में कई नई योजनाओं को जल्द ही लागू किए जाने की संभावना है, जिससे शहर की बुनियादी सुविधाओं में व्यापक सुधार होगा।