World: पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने घोषणा की है कि वे अगले महीने बांग्लादेश का दौरा करेंगे। यह 2012 के बाद किसी पाकिस्तानी मंत्री का बांग्लादेश का पहला दौरा होगा। यह घोषणा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस की मुलाकात के कुछ सप्ताह बाद की गई, जो पिछले महीने काहिरा में डी-8 शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी।
मीडिया रिपोर्टों की माने तो डार का यह दौरा एक दशक में बांग्लादेश के लिए किसी भी पाकिस्तानी विदेश मंत्री का पहला दौरा होगा। अंतिम बार 2012 में पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने बांग्लादेश का दौरा किया था।
गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में डार ने बताया कि वे 3-5 फरवरी को मलेशिया दौरे से लौटने के बाद 5 फरवरी या उसके बाद बांग्लादेश का दौरा करेंगे। डार ने कहा कि पाकिस्तान और बांग्लादेश “हसीना सरकार के पतन के बाद संबंधों को फिर से बना रहे हैं और उनका उद्देश्य दोनों देशों के बीच आर्थिक और व्यापारिक सहयोग को मजबूत करना है।
World: दक्षिण कैलिफोर्निया में विमान हादसा, दो मौतें, 18 घायल
अमेरिका के ‘दक्षिण कैलिफोर्निया’ में एक विमान व्यावसायिक इमारत की छत से टकरा गया जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य लोग घायल हो गए। फुलर्टन पुलिस प्रवक्ता क्रिस्टी वेल्स ने कहा, पुलिस को ऑरेंज काउंटी शहर मैं हुई इस दुर्घटना के बारे में सूचना मिली। मौके पर पहुंचे अग्निशमन के कर्मियों और पुलिस की टीम ने आग पर काबू पा लिया है तथा आसपास के व्यापारिक प्रतिष्ठानों को भी खाली कराया गया है। आग से एक गोदाम को नुकसान पहुंचा है। ऐसा प्रतीत होता है कि गोदाम में सिलाई मशीन और कपड़े रखे थे।
- Advertisement -
चीन ने सेना को किया आगाह, एआई सहायक उपरण
आधुनिकीकरण में भारी निवेश करते हुए, चीनी सेना ने अपने सशस्त्र बलों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) पर बहुत अधिक निर्भर होने के खिलाफ चेतावनी दी है। उसने कहा कि एआई को मार्गदर्शन करने के लिए एक उपकरण होना चाहिए, लेकिन युद्ध के मैदान में यह मानव निर्णय लेने का विकल्प नहीं हो सकता, क्योंकि इसमें आत्म-जागरूकता की क्षमता का अभाव है। चीनी सेना ने कहा युद्ध के मैदान में मानवीय स्वायत्तता और रचनात्मकता अपरिहार्य हैं।
चीनी सेना के आधिकारिक मीडिया पीपुल्स लिबरेशन आर्मी डेली में नए साल की पूर्व संध्या पर एक लेख में कहा गया कि जैसे-जैसे एआई विकसित होगा, इसे मानवीय निर्णय द्वारा निर्देशित एक उपकरण ही बने रहना चाहिए। जवाबदेही, रचनात्मकता और रणनीतिक अनुकूलनशीलता सैन्य निर्णय लेने में सबसे आगे रहेंगे। एआई को अनुकूलित करने के लिए मानव निर्णय-निर्माताओं के साथ मिलकर काम करना चाहिए। यानी मनुष्य का काम अपनी जगह रहेगा और एआई का उपयोग अपनी जगह।
चीन का अमेरिका की 28 कंपनियों पर लगा प्रतिबंध
अमेरिका और चीन में व्यापार तनाव बढ़ाते हुए बीजिंग ने 28 अमेरिकी कंपनियों को लक्षित करते हुए नए निर्यात नियंत्रण उपायों की घोषणा कर दी है। चीन ने इन अमेरिकी कंपनियों में से 10 को एक सूची में डाल दिया और उन्हें देश में व्यापार करने से पूर्णतः रोक दिया गया।
जिन अमेरिकी कंपनियों पर चीन ने रोक लगाई है उनमें लॉकहीड मार्टिन, उसकी 5 सहायक कंपनियां, जनरल डायनेमिक्स व उसकी तीन सहायक कंपनियां शामिल हैं। साथ ही रेथियॉन की 3 सहायक कंपनियों, बोइंग की एक सहायक कंपनी व एक दर्जन से अधिक अन्य कंपनियां भी शामिल हैं।
नेपाल में सड़क दुर्घटनाओं में 5 की मौत
भारतीय सीमा से लगे नेपाल के बजांग में दो सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई। तीन मृतक एक ही परिवार के थे। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। जानकारी के मुताबिक बजांग के तलकोट गांव पालिका से चैनपुर जाते समय एक जीप दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई। घटना में चालक केदार गांव पालिका-1, रायल गांव निवासी शमशेर मल्ल (33), तलकोट गांव पालिका-4 निवासी जौतमी धामी (72) और उनके पुत्र बम बहादुर धामी (36) की मौके पर ही मौत हो गई।
राणा के वकील ने की प्रत्यर्पण के फैसले की समीक्षा की अपील
मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा के वकील ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से उसे भारत प्रत्यर्पित करने के निचली अदालत के फैसले की समीक्षा करने का आग्रह किया है। उन्होंने तर्क दिया कि किसी व्यक्ति को एक ही अपराध के लिए दो बार मुकदमा चलाने या दंडित करने से रोकता है।
निचली अदालतों सहित कई संघीय अदालतों में कानूनी लड़ाई हारने के बाद राणा ने 13 नवंबर को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के समक्ष अभिलेख के लिए याचिका दायर की थी। एक लंबी कानूनी लड़ाई में यह राणा के लिए भारत प्रत्यर्पित न किए जाने का आखिरी वैधानिक मौका है। अदालत ने इस मुद्दे पर दोनों पक्षों के लिए 17 जनवरी के लिये एक वार्ता निर्धारित की है। बता दें कि अमेरिकी सरकार भी राणा के प्रत्यर्पण के लिए तैयार है और बीती 16 दिसंबर को ही अमेरिकी सॉलिसिटर जनरल एलिजाबेथ बी प्रीलोगर ने सुप्रीम कोर्ट से राणा की याचिका को खारिज करने की अपील की थी।
अमेरिका के नॉर्थ ईस्ट डीसी में गोलीबारी, चार लोग घायल
अमेरिका के नॉर्थ ईस्ट डीसी में गोलीबारी की घटना में चार लोग घायल हुए हैं। मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग (एमपीडी) ने बताया, शुक्रवार रात को नॉर्थईस्ट डीसी में गोलीबारी की घटना के बाद चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। रात करीब 9 बजे हुई इस घटना में तीन पुरुष और एक महिला घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि हमले में घायल लोगों की हालत स्थिर है।