Manmohan Singh Death: भारत के पूर्व प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में 26 दिसंबर को नई दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. दिग्गज कांग्रेस नेता, अर्थशास्त्री और भारत के इकोनॉमी रिफॉर्मर ने 2004 से 2014 तक प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया, और देश के इतिहास पर एक अमिट छाप छोड़ी. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री के निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी महान राजनेता को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर श्रद्धांजलि दी है.
Manmohan Singh Death: मनोज बाजपेयी ने जताया दुख
बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने एक्स अकाउंट पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह (Manmohan Singh Death) की तस्वीर शेयर कर उनके निधन पर शोक जाहिर किया. मनोज ने अपनी पोस्ट में लिखा, “ हमारे पूर्व प्रधान मंत्री के निधन से दुखी हूं. एक राजनेता जिनका हमारे देश के विकास के हर पहलू में योगदान हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.”
![](https://naudunia.com/wp-content/uploads/2024/12/image-123.jpeg)
संजय दत्त ने पूर्व पीएम को दी श्रद्धांजलि
संजय दत्त ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पूर्व पीएम की तस्वीर शेयर कर उनके निधन पर दुख जताया. संजय दत्त ने लिखा, “ डॉ मनमोहन सिंह जी (Manmohan Singh Death) के निधन पर मैं बहुत दुखी हूं. उनके योगदान को भारत कभी नहीं भूलेगा.”
सनी देओल ने पोस्ट कर पूर्व पीएम के निधन पर शोक जताया
सनी देओल ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह (Manmohan Singh Death) के निधन पर शोक जाहिर किया. सनी ने अपनी पोस्ट में लिखा, “ मुझे डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर गहरा दुख हुआ है. वह एक दूरदर्शी नेता थे जिन्होंने भारत के आर्थिक उदारीकरण को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. राष्ट्र के विकास में उनकी बुद्धिमत्ता, निष्ठा और योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. मेरी हार्दिक संवेदना. RIP Dr मनमोहन सिंह.”
- Advertisement -
माधुरी दीक्षित ने भी पूर्व पीएम के निधन पर जताया शोक
माधुरी दीक्षित ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह (Manmohan Singh Death) की एक तस्वीर के साथ एक नोट भी साझा किया, जिसमें लिखा था, “डॉ. मनमोहन सिंह की राष्ट्र के प्रति यात्रा और सेवा सच्ची बुद्धिमत्ता और अनुग्रह को दर्शाती है. उनका नेतृत्व हमें याद दिलाता है कि शांत दृढ़ संकल्प पहाड़ों को हिला सकता है. एक अद्भुत नेता और उससे भी ज्यादा शानदार इंसान. उनके परिवार और अनगिनत प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. ओम शांति.”
रितेश देशमुख ने भी पूर्व पीएम के निधन पर दुख किया जाहिर
रितेश देशमुख ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा, “ आज हमने भारत के सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्रियों में से एक को खो दिया है. वह व्यक्ति जिसने भारत के आर्थिक विकास को गति दी. वह गरिमा और विनम्रता का प्रतीक थे. हम उनकी विरासत के सदैव ऋणी रहेंगे. उनकी आत्मा को शाश्वत महिमा मिले. शुक्रिया श्री मनमोहन सिंह जी.”
कॉमेडियन कपिल शर्मा में पूर्व पीएम को किया याद
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह (Manmohan Singh Death) संग अपनी तस्वीर शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कपिल ने एक्स पर की गई अपनी पोस्ट में पूर्व पीएम के निधन पर दुख जताते हुए लिखा, “भारत ने आज अपने सबसे बेहतरीन नेताओं में से एक को खो दिया है. भारत के आर्थिक सुधारों के वास्तुकार और अखंडता और विनम्रता के प्रतीक, डॉ मनमोहन सिंह अपने पीछे प्रगति और आशा की विरासत छोड़ गए हैं. उनकी बुद्धिमत्ता, समर्पण और दूरदर्शिता ने हमारे देश को बदल दिया.रेस्ट इन पीस, डॉ. सिंह. आपके योगदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा.”
भोजपुरी के स्टार्स रवि किशन और खेसारी लाल यादव ने भी पीएम मनमोहन सिंह (Manmohan Singh Death) के निधन पर दुख जताया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
सायरा बानों ने भी पूर्व पीएम के निधन पर जताया दुख
दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो ने इंस्टाग्राम पर पीएम मनमोहन सिंह संग दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार और अपनी एक तस्वीर शेयर कर उनके निधन पर दुख जताया और पोस्ट लिखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
हेमा मालिनी ने दी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि
हेमा मालिनी ने भी एक्स पर पोस्ट कर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह (Manmohan Singh Death) के निधन पर शोक जताया है. हेमा मालिनी ने पोस्ट में लिखा है,“डॉ. मनमोहन सिंह रेस्ट इन पीस, राष्ट्र अपने सबसे प्रतिष्ठित बेटों में से एक के निधन पर शोक मना रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्ववर्ती सरकारों में अग्रणी वित्त मंत्री रहे डॉ. सिंह नहीं रहे. शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. हमारी आर्थिक उन्नति में उनके योगदान के लिए पूरा देश डॉ. सिंह को सलाम करता है.”