US air crash news: अमेरिका में बुधवार की रात को वाशिंगटन के पास रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय एक यात्री विमान सेना के एक हेलीकॉप्टर से टकरा गया। यह टक्कर इतना खतरनाक था कि विमान और हेलीकॉप्टर दोनों नदीं में दुर्घटनाग्रस्त हो गए। हालांकि, इस हादसे में किसी के जिंदा होने की उम्मीद नहीं है। (US air crash news) एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मारे गए सभी 67 लोगों में भारतीय अप्रवासी की बेटी असरा हुसैन रजा भी शामिल हैं। बता दें कि यह अमेरिका में 2001 के बाद से सबसे घातक विमान हादसा है।

26 वर्षीय असरा हुसैन रजा मृतकों में शामिल है, उनके ससुर डॉ. हाशिम रजा ने इसकी जानकारी दी। भारतीय अप्रवासी की बेटी ने 2020 में इंडियाना यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद 2023 में अपने कॉलेज प्रेमी से शादी कर ली। असरा रजा वॉशिंगटन डीडी स्थित सलाहकार थीं, जो एक अस्पताल के टर्नअराउंड प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए महीने में दो बार विचिता जाती थी। (US air crash news) असरा के पति हमाद रजा ने भी इस हादसे पर मीडिया से बात की। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी ने उन्हें मैसेज किया था कि वह उतरने वाली है, लेकिन जब तक वे अपनी पत्नी को लेने हवाईअड्डे पहुंचते, उससे पहले ही उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई।
US air crash news; पति ने सुनाई अपनी दास्तां
हमाद रजा ने बताया, “उसने (असरा) कहा कि वह 20 मिनट में उतरने वाली है।” यह आखिरी समय था जब उन्होंने अपनी पत्नी से बात की। हमाद ने कहा, “मैं इंतजार कर रहा था और मैंने ईएमएस वाहनों के एक समूह को तेजी से अपने पास से गुजरते हुए देखा। यह सामान्य से बहुत अधिक था। इसके साथ ही मेरा मैसेज भी असरा के पास नहीं जा रहा था। जो हमारे साथ हुआ, यह कुछ पागलपन जैसा था।”

उन्होंने आगे कहा, “मेरा मतलब है कि यह कुछ ऐसा था जिसे आप समाचार में घटित होते हुए देखते हैं। आप इन्हें दूसरे देशों में घटित होते हुए देखते हैं। मैं एयरपोर्ट पर पहुंचा, लेकिन मेरी पत्नी का कोई जवाब नहीं आया। मैंने एक्स पर देखा तो उसका ही विमान था।” असरा के पति ने बताया कि उनके परिवार में सब इस खबर से टूट चुके हैं।