Turkey Gaza Meeting: गाजा में चल रहे तनाव और युद्धविराम की गंभीर स्थिति के बीच तुर्की में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस आयोजित हुई बैठक में कतर, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, जॉर्डन, पाकिस्तान, इंडोनेशिया और तुर्की के विदेश मंत्री और गाजा में अंतरराष्ट्रीय शांति बल (International Peace Force) की स्थापना पर अहम चर्चा की। (Turkey Gaza Meeting) आपको बता दे, यह बैठक इस्तांबुल, तुर्की के सबसे बड़े शहर में आयोजित की गई, जिसका मकसद गाजा में स्थायी शांति के मार्ग में मुस्लिम देशों के साझा की गयी कोशिशों को मजबूत करना था। इस बैठक में विशेष रूप से युद्धविराम की निगरानी, मानवीय सहयोग की सुरक्षा, और गाज़ा में अंतरराष्ट्रीय मजबूती प्रदान करने की संरचना जैसे मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा हुई।
इस बैठक में तुर्की के विदेश मंत्री हाकान फिदान ने कहा, ‘गाजा के लिए प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय बल पर बातचीत जारी है। यह संगठन अभी पूर्ण रूप से गठित नहीं हुआ है, और इसकी जिम्मेदारियों पर अभी आखिरी फैसला नहीं लिया गया है।’ (Turkey Gaza Meeting) उन्होंने यह साफ किया कि फिलहाल यह पहल शुरुआती चरण में है, लेकिन सभी देशों ने गाजा में शांति और स्थिरता के लिए बहुत ही बड़ा सहयोग की प्रतिबद्धता दिखाई है। बताया जा रहा है कि इस अंतरराष्ट्रीय बल में सम्मिलित कुछ देश गाजा पट्टी में अपने सैनिक या शांति रक्षक भेजने को पूरी तरह से तैयार हैं, ताकि युद्धविराम के बाद क्षेत्र में स्थिरता सुनिश्चित की जा सके।
- Advertisement -
Turkey Gaza Meeting: संघर्षविराम के दौरान भी अटैक
बता दे, युद्धविराम 10 अक्टूबर से लागू है, लेकिन अब तक कई बार इसका उल्लंघन किया जा चुका है। गाजा में हालात अभी भी अस्थिर बने हुए हैं और मानवीय संकट बढ़ता जा रहा है। इस्लामिक देशों के बीच यह नई एकजुटता उस वक़्त उजागर हुई है जब गाजा की स्थिति को लेकर वैश्विक मंचों पर निरंतर बहस चल रही है। (Turkey Gaza Meeting) कई देश इस संघर्ष को सुलझाने के लिए संयुक्त राष्ट्र या क्षेत्रीय सहयोग के माध्यम से शांति तंत्र स्थापित करने की बात कर रहे हैं। हालांकि, इसके गठन और संचालन को लेकर कई कूटनीतिक और व्यावहारिक चुनौतियां भी खड़ी हो सकती हैं। इजरायल पहले ही बोल चुका है कि किस देश की सेना आएगी यह वह सुनिश्चित करेगा।
गाजा में अबतक मिले 3 बंधकों के शव
इजरायल ने कहा कि रेड क्रॉस को गाजा में 3 बंधकों के शव मिले हैं और उन्हें जल्द ही इजरायल की सेना को सौंप दिया जाएगा। हमास के एक बयान में पहले कहा गया था कि ये शव रविवार को दक्षिणी गाजा में एक सुरंग में मिले। (Turkey Gaza Meeting) गाजा में 10 अक्टूबर से युद्धविराम लागू होने के बाद से फलस्तीनी चरमपंथियों ने अब तक 17 बंधकों के शव वापस कर दिए हैं, जबकि 11 बंधकों के शव अब भी गाजा में ही हैं। चरमपंथी कुछ दिनों में एक या दो शव आपक कर रहे हैं। इजरायल ने इस प्रक्रिया में रफ़्तार पकड़ने के लिए कहा कि और कुछ मामलों में कहा है कि दिए गए शव बंधकों के नहीं हैं।
