Russia-Ukraine War: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की एक पार्षद के बेटे पर रूसी सेना में भारतीयों को कथित तौर पर धकेलने के लिए स्टूडेंट वीजा का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश के धार से पार्षद अनीता मुकुट का बेटा सुयश मुकुट इस मामले में मुख्य आरोपी है।
सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई को जानकारी मिली थी कि सुयश मुकुट रूस में भारतीय छात्रों को स्टूडेंट वीजा पर भेज रहा था, लेकिन बाद में उन्हें रूसी सेना में शामिल होने के लिए मजबूर किया जा रहा था। (Russia-Ukraine War) सीबीआई ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और सुयश मुकुट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
सुयश मुकुट और उनकी मां अनीता मुकुट ने अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है। सुयश के पिता रमाकांत मुकुट धार में जनरल फिजीशियन के तौर पर काम करते हैं। ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनसे भी संपर्क नहीं हो सका।
मुकुट परिवार के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कई फोटो मिले हैं, जिसमें परिवार के लोग बीजेपी नेताओं के साथ नजर आए हैं। यह मामला सामने आने के बाद से बीजेपी ने भी इस पर दूरी बना ली है। (Russia-Ukraine War) पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है और सीबीआई को इसकी जांच करनी चाहिए।
- Advertisement -
सीबीआई इस मामले में आगे की जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले में कुछ बड़ा खुलासा हो सकता है।
Russia-Ukraine War: 180 को रूस भेजा, अधिकतर को स्टूडेंट वीजा के जरिए पहुंचाया
सुयष मुकुट के 24X7 आरएएस ओवरसीज फाउंडेशन पर आरोप है कि उसने 180 लोगों को रूस भेजा, जिनमें अधिकतर लोग स्टूडेंट वीजा पर भेजे गए थे. (Russia-Ukraine War) सीबीआई की एफआईआर के मुताबिक, एजेंट्स ने तब भारतीयों को झांसा दिया था कि वे उन्हें रूस की यूनिवर्सिटी में दाखिला दिलाएंगे. सूत्रों ने यह भी जानकारी दी कि दूतावास के कर्मचारियों की भूमिका भी जांच-पड़ताल के घेरे में है.
सिर्फ कागजों में दिल्ली के सफदरजंग में कंपनी का ऑफिस!
एफआईआर में अन्य कंपनी 24X7 आरएएस ओवरसीज सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का नाम भी नहीं है, जिसे जून 2022 में सुयश मुकुट और उनके भाई पार्थ मुकुट ने निदेशक के नाते खोला था. (Russia-Ukraine War) कंपनी के पंजीकृत पते को दिल्ली के सफदरजंग एंक्लेव के एक बेसमेंट में बताया गया मगर जब अंग्रेजी अखबार लोकेशन पर पहुंचा तो वहां कोई ऑफिस नहीं मिला. रिहायशी इमारत के मालिक ने कंपनी या फिर मुकुट परिवार की जानकारी होने से साफ इनकार कर दिया.