Mexican Drug Smuggler: मैक्सिको के कुख्यात ड्रग माफिया पर अमेरिका में शिकंजा कसा गया है. अमेरिकी पुलिस ने ड्रग माफिया एल चैपो के बेटे और उसके साथी जाम्बाडा को टेक्सास के एल पासो में गिरफ्तार किया है. एल चैपो को ड्रग तस्करी की दुनिया का गॉडफादर कहा जाता है. जाम्बाडा पर फेंटानाइल के निर्माण और तस्करी और वहीं कोकीन, हेरोइन, मेथामफेटामाइन की तस्करी के आरोप हैं. उसकी गिरफ्तारी के लिए अमेरिकी सरकार ने 125 करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया था. अमेरिकी न्याय विभाग ने कहा कि दुनिया के सबसे शक्तिशाली नशीले पदार्थ की तस्करी में 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जाम्बाडा और एल चैपो के बेटे जोआक्विन गुजमैन लोपेज पर कई आरोप लगाए गए हैं. (Mexican Drug Smuggler) न्यूयॉर्क की रिपोर्ट के अनुसार, 76 साल का जाम्बाडा और एल चैपो का बेटा गुजमैन साथ मिलकर वर्षों से ड्रग तस्करी कर रहे थे. पुलिस ने गुजमैन को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया था. फरवरी में इसी साल जाम्बाडा पर अमेरिकी अभियोजकों ने फेंटानिल बनाने और तस्करी की साजिश का आरोप लगाया था. यह सबसे खतरनाक माना जाता है.
Mexican Drug Smuggler: 50 देशों में है इसका प्रभाव
अमेरिका के अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने कहा कि ये दोनों व्यक्ति दुनिया के सबसे हिंसक और शक्तिशाली मादक पदार्थ तस्करी के संगठन चला रहे थे. दोनों सिनालोआ कार्टेल के प्रमुख सरगना की सूची में हैं. दोनों को हवाई जहाज से उतरते समय गिरफ्तार किया गया. (Mexican Drug Smuggler) अमेरीकी संसद में जुलाई 2018 में पेश रिपोर्ट के मुताबिक, सिनालोआ कार्टेल की सालाना कमाई 3 अरब डॉलर है. इसका प्रभाव कम से कम 50 देशों में है.
क्या है सिनालोआ कार्टेल ?
सिनालोआ मैक्सिको का एक उत्तर-पश्चिमी राज्य है और इसी पर सिनालोआ कार्टेल का नाम पड़ा है. गुजमैन के आदेश पर इस कार्टेल ने कई ड्रग तस्करों का सफाया किया और अमेरिका को ड्रग भेजने वाला सबसे बड़ा नेटवर्क बन गया. अब जाम्बाजा और गुजमैन लोपेज की गिरफ्तारी से सिनालोआ कार्टेल में अस्थिरता पैदा हो सकती है. यह हालिया घटनाक्रम और भी तनाव बड़ा सकता है.