Mahoba News: बुधवार को उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में पहाड़ पर खनन कार्य के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. खनन कार्य के दौरान अचानक पहाड़ का एक हिस्सा भरभरा कर खदान में जा गिरा, जिसके नीचे 15 मजदूर दब गए. (Mahoba News) इस हादसे में जिला प्रशासन ने अभी तक चार मजदूरों की मौत की पुष्टि की है, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में एक पोकलेंड मशीन सहित तीन ट्रैक्टर मलबे में अभी भी दबे हुए हैं.
यह दर्दनाक हादसा कबरई में हुआ, जो पत्थर मंडी के नाम से जाना जाता है. (Mahoba News) बताया जाता है कि कबरई थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पहरा गांव में डीआरएस पहाड़ का पट्टा धनराज सिंह के नाम पर है. इस पहाड़ पर बुधवार को करीब एक दर्जन मजदूर खनन कार्य पर लगे हुए थे. तभी पहाड़ का एक हिस्सा अचानक 500 फीट गहरी खदान में जा गिरा. पहाड़ पर होने वाले विस्फोट के लिए मजदूरों द्वारा होल करने का काम किया जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ.
Mahoba News: सीएम योगी ने जताया दुख
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. बचाव कार्य जारी है और मलबे में दबे अन्य मजदूरों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. (Mahoba News) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को ₹4 लाख की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. घायलों के इलाज का खर्च भी सरकार उठाएगी.
हादसे के कारणों की जांच
- Advertisement -
यह हादसा एक बार फिर खनन कार्य में सुरक्षा मानकों की अनदेखी को उजागर करता है. सरकार को खनन कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाने होंगे.