Lakhimpur: जनपद लखीमपुर खीरी थाना सिंगाही क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मोतीपुर बरम बाबा के पास ट्रक और बाइक से हुआ भयानक एक्सीडेंट एक्सीडेंट में बाइक सवार बबलू कठेरिया पुत्र पूरन कठेरिया निवासी बनवीरपुर थाना तिकुनिया का रहने वाला था जो की बारात से वापस रात 8:00 बजे अपने घरबनवीरआ रहा था तभी पीछे से ट्रक गन्ने से भरा ने मारी जोरदार टक्कर जिससे बबलू की हालत ज्यादा खराब होने पर लखीमपुर ट्रामा सेंटर भेजा गया. (Lakhimpur) ट्रामा सेंटर में हुई मौत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल आज दिनांक14//03/2014 कोहुआ दाह संस्कार दाह संस्कार में सभी कठेरिया समाज के पदाधिकारी उपस्थित हुए विजय कुमार कठेरिया बसंत लाल कठेरिया ओमप्रकाश कठेरिया सुशील कठेरिया पप्पू कठेरिया लोक जन समाज पार्टी भारत के प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहे मीडिया प्रभारी उमेश बंसल इंडिया 24 x 7 लाइव टीवी चैनल से मंडल ब्यूरो लखनऊ मंडल तथा भारी संख्या में कठेरिया समाज उपस्थित होकर के इस दुख की घड़ी में घर वालों को आश्वासन दिलाया तथा सरकार से अनुदान दिलाने की बात कही तथा मौके पर गांव के प्रधान सभी सदस्य मौजूद रहे.
Lakhimpur
कठेरिया समाज के पदाधिकारियों ने सरकार से मृतक के परिवार को अनुदान दिलाने की मांग की है। (Lakhimpur) मीडिया प्रभारी उमेश बंसल ने कहा कि यह एक हृदय विदारक घटना है। सरकार को मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देना चाहिए।
इस घटना से सड़क सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं। (Lakhimpur) सरकार को सड़कों की सुरक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।