Lakhimpur: जनपद लखीमपुर खीरी थाना कोतवाली गोला गोकर्णनाथ एक घटना सुर्खियों में आई है बबलू पुत्र रामस्वरूप अपनी पत्नी पूनम उर्फसुषमा पुलिस चौकी नानक गोला के मोहल्ला लक्ष्मण जाती लाल्हापुर किराए के मकान में रहता था पड़ोस के रहने वाले सूरज उर्फभूरे पुत्र शिव कुमार सिंह अपनी बहन सुनीता देवी पत्नी स्वर्गीय जितेंद्र सिंह पड़ोस में ही रहता था (Lakhimpur) पूनम व उर्फ सुषमा का पति अपनी माता का इलाज कराने गांव गया हुआ था इसी बीच सूरज हुआ सुनीता ने पूनम उर्फ सुषमा से कहा आपके यहां पर एक प्लाट ले देते हैं आप पैसे की व्यवस्था करिए सुषमा समूह चलती थी सुषमा ने कहा ठीक है.
Lakhimpur
हम कल पैसे निकाल के लाते हैं 15/0 3/024 को सुषमा जन सेवा केंद्र से₹20000 उठा लगाकर निकला 18000 रुपए एटीएम से निकाल के कुछ व्यवस्था घर पर रखी थी (Lakhimpur) वह सब मिला करके₹50000 दिनांक 15 तारीख को सूरज वह सुनीता को दिया 16 तारीख को पूनम उर्फ सुषमा ने कहा चलो प्लांट का बैनामा करवा दो इसी बात को लेकर विवाद हुआ सूरज हुआ सुनीता ने पूनम उर्फ सुषमा को बद्दी बद्दी गलियां तथा लात घुसो से मारा पति घर पर न होने पर सुषमा ने कहा मेरे पति आने पर मैं तुम्हारे खिलाफ थाने में कंप्लेंट करूंगी सूरज उर्फ भूरे वह सुनीता ने धमकी दिया
अगर थाने जाओगी तो तुमको जान से मार देंगे दिनांक 18/03/024 बेटी अंशिका उम्र लगभग 11 वर्ष पुत्र की उम्र 9 साल दोनों बच्चे जब स्कूल चले गए बच्ची को स्कूल में जाकर के सुनीता देवी ने बताया तुम्हारी मां ने फांसी लगा लिया सूरज उर्फ भूरे पूनम उर्फ सुषमा के पति को फोन किया तुम्हारी पत्नी ने फांसी लगा लिया बच्ची जब स्कूल से आई तो बुरे ने 24 थप्पड़ मारा और कहा जैसा हम लोग कहेंगे वैसा ही कहना बच्ची इतना डरी हुई थी कि वह कुछ बताना पाई पोस्टमार्टम होने के बाद पूनम और सुषमा का जबड़ा संस्कार किया गया (Lakhimpur) तब उसे बच्ची अंशिका ने बताया कि हमारी मम्मी को सुनीता व सूरज ने मार डाला इसके पहले भी लातों गस से मारा था तब जाकर के बबलू जो पूनम का पति है उसने बोला जाकर के फायर लिखने का प्रयास किया परंतु इंस्पेक्टर ने फिर लिखने से साफ इनकार किया जब तक मिश्रा की रिपोर्ट नहीं आ जाएगी तब तक मैं कोई मुकदमा नहीं लिखूंगा जबकि बबलू एक एसी बिरादरी से आता है परेशान होकर कि उसने दिनांक 30/03/024 कोई एक तहरीर एसपी साहब को दिया न्याय की गुहार मांग रहा है सूरज व सुनीता फोन पर धमकी दे रहे हैं पुलिस मेरा कुछ नहीं कर पाएगी मैं पुलिस को खरीद रखा है