Kunal Kamra: विवादों में घिरे कॉमेडियन कुणाल कामरा ने बुधवार को एक नया ट्वीट किया है। कुणाल ने लिखा, ‘मेरा शो अटैंड करने के बाद आपको जो भी परेशानी हुई उसके लिए मैं माफी मांगता हूं। प्लीज मुझे मेल करिए ताकि मैं आपके लिए एक वेकेशन प्लान कर सकूं। पूरे देश में कहीं भी, जहां आप जाना चाहते हों।’
Kunal Kamra: क्या है पूरा मामला?
दरअसल कुणाल कामरा ने अपने हालिया स्टैंड अप कॉमेडी शो में कई विवादित बयान दिए। इस मामले में उनके खिलाफ जांच चल रही है। मुंबई पुलिस ने हाल ही में उन लोगों को भी नोटिस जारी किया जो कुणाल के इस शो के दौरान मौजूद थे।
कुणाल के इन्हीं दर्शकों में मुंबई का रहने वाला एक बैंकर भी शामिल था। (Kunal Kamra) यह बैंकर बीते दिनों तमिलनाडू और केरल की ट्रिप पर था। इसी दौरान जब पुलिस ने इसे नोटिस भेजा तो इसे मामले में गवाही देने के लिए मुंबई लौटना पड़ा। अब अपने ट्वीट में कुणाल कामरा ने उसी बैंकर से माफी मांगी है और उनकी ट्रिप स्पॉन्सर करने की बात कही है।

पुलिस ने जारी किया तीसरा समन
इससे पहले स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को महाराष्ट्र पुलिस ने तीसरा समन जारी किया था। पुलिस ने कामरा को पांच अप्रैल को पुलिस के सामने पेश होने को कहा है। पुलिस ने बताया कि 36 साल के कामरा को उपनगरीय मुंबई के खार थाने में अधिकारियों के सामने पेश होने का निर्देश दिया गया है। (Kunal Kamra) पिछले महीने यहां उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इससे पहले पुलिस ने दो बार तलब किया था। कई समन मिलने के बावजूद कामरा पुलिस के सामने अब तक हाजिर नहीं हुए हैं।

वरुण ग्रोवर ने किया सपोर्ट
कॉमेडियन और बॉलीवुड के पटकथा लेखक और गीतकार वरुण ग्रोवर ने कॉमेडियन कुणाल कामरा का सपोर्ट किया है। जिस प्रोग्राम में कुणाल ने विवादित बयान दिया था मुंबई पुलिस ने उस प्रोग्राम में शामिल लोगों को समन भेजा है। (Kunal Kamra) पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है। इस पर ग्रोवर ने तंज किया है और कहा है कि मुंबई पुलिस को दर्शकों को समन भेजने के बजाए खुद प्रोग्राम में शामिल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें लोगों से पूछने के बजाए खुद उनके जोक्स पर अपना फैसला देना चाहिए।
- Advertisement -
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें हाल ही में कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के एक नेता पर टिपप्णी की थी। इसके बाद शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम की मेजबानी करने वाले स्टूडियो में तोड़पोड़ की थी। कामरा के खिलाफ मुंबई और शिंदे के राजनीतिक गढ़ ठाणे के अन्य पुलिस थानों में भी अलग-अलग एफआईआर दर्ज हैं।