Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मार दिया. इसको लेकर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. अब पहलवान बजरंग पूनिया का भी रिएक्शन आया है. उन्होंने कहा है कि जब महिला किसानों के लिए अनाप शनाप बोला जा रहा था, तब कहां थे नैतिकताएं पढ़ाने वाले लोग! अब उस किसान मां की बेटी ने गाल लाल कर दिया तो शांति का पाठ पढ़ाने आ गए.
बजरंग पूनिया ने आगे लिखा, “सरकारी जुल्म से किसान मारे गए उस समय यह शांति पाठ पढ़ाना था हुकूमत को. (Kangana Ranaut) घटाएं उठती हैं बरसात होने लगती है, जब आंख भर के फलक को किसान देखता है.”
जब महिला किसानों के लिए अनाप शनाप बोला जा रहा था तब कहाँ थे नैतिकताएँ पढ़ाने वाले लोग! अब उस किसान माँ की बेटी ने गाल लाल कर दिया तो शांति का पाठ पढ़ाने आ गये. (Kangana Ranaut) सरकारी जुल्म से किसान मारे गये उस समय यह शांति पाठ पढ़ाना था हुकूमत को!
Kangana Ranaut: क्या है पूरा मामला?
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत ने कहा कि बृहस्पतिवार को दिल्ली जाते वक्त चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की एक महिला सिपाही ने उन्हें थप्पड़ मारा और उनके साथ गाली-गलौज की. थप्पड़ मारने का आरोप कुलविंदर कौर पर है.
- Advertisement -
इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें आरोपी कुलविंदर कौर ने कहा, ”कंगना ने एक बयान दिया था कि दिल्ली में किसान 100-200 रुपये लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उस दौरान मेरी मां भी प्रदर्शनकारियों में शामिल थी.” कौर 2009 में सीआईएसएफ में शामिल हुई थीं और वह 2021 से चंडीगढ़ हवाई अड्डे की सुरक्षा में तैनात हैं.
अधिकारियों ने बताया कि अब तक आरोपी सिपाही के खिलाफ किसी प्रकार की कोई जांच या फिर दंडात्मक कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने बताया कि महिला सुरक्षाकर्मी का पति भी इसी हवाई अड्डे पर तैनात है. राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने इस घटना को एक बेहद ही गंभीर मामला करार देते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की और कहा कि वह इस मामले को सीआईएसएफ के समक्ष रखेंगे. (Kangana Ranaut) उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि हवाई अड्डे की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार लोग ही नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और इसकी निंदा की. उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”हवाई अड्डे पर सुरक्षाकर्मियों की ओर से निर्वाचित प्रतिनिधि के साथ ऐसा व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है और इस पर कार्रवाई की जानी चाहिए.” चुनाव में रनौत के हाथों शिकस्त झेलने वाले राज्य सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, ”घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और हम इसकी निंदा करते हैं.”उन्होंने यह भी कहा कि महिला सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.