MS Dhoni: पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी पिछले दिनों आईपीएल में खेलते नजर आए थे. हालांकि, माही की टीम चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई करने में नाकाम रही. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ हारकर चेन्नई सुपर किंग्स को बाहर होना पड़ा. बहरहाल, अब महेन्द्र सिंह धोनी अपने दोस्तों और फैमली संग हॉलीडे मना रहे हैं. (MS Dhoni) सोशल मीडिया पर माही की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि पूर्व भारतीय कप्तान अपनी वाइफ और बेटी संग छुट्टियां मना रहे हैं.
MS Dhoni: सोशल मीडिया पर माही की तस्वीरें हुईं वायरल
सोशल मीडिया पर महेन्द्र सिंह धोनी की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इससे पहले पिछले दिनों माही रांची के मतदान केन्द्र पर वोट डालते दिखे थे. बहरहाल, सोशल मीडिया पर महेन्द्र सिंह धोनी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. (MS Dhoni) बताते चलें कि महेन्द्र सिंह धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. वह इस वक्त महज आईपीएल में खेलते हैं. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस बार आईपीएल में महेन्द्र सिंह धोनी संभवतः आखिरी खेलते नजर आए थे. 42 वर्षीय यह विकेटकीपर बल्लेबाज अगले सीजन से मैदान पर नजर नहीं आएगा.
क्रिकेट इतिहास के सबसे कामयाब कप्तान हैं महेन्द्र सिंह धोनी?
बताते चलें कि महेन्द्र सिंह धोनी क्रिकेट इतिहास के सबसे कामयाब कप्तानों में गिने जाते हैं. माही की कप्तानी में भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप के अलावा आईसीसी चैंपियसं ट्रॉफी अपने नाम किया. (MS Dhoni) इसके अलावा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में टीम इंडिया नंबर-1 बनी. साथ ही आईपीएल में महेन्द्र सिंह धोनी का कप्तान के तौर पर जलवा देखने को मिला. चेन्नई सुपर किंग्स ने महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में 5 बार आईपीएल टाइटल अपने नाम किया. माही से ज्यादा बार आईपीएल ट्रॉफी महज रोहित शर्मा ने जीता है.