Chirag Paswan: हाजीपुर में बीते रविवार (04 अगस्त) की रात हाईटेंशन तार में डीजे सिस्टम के सटने से 9 कांवड़ियों की मौत पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने दुख जताया है. उन्होंने घायलों के स्वस्थ होने की कामना की है. यह पूरा मामला हाजीपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव का है.
चिराग पासवान ने सोमवार (05 अगस्त) को अपने एक्स हैंडल से लिखा, “मेरे संसदीय क्षेत्र हाजीपुर में डीजे के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से कई कांवड़ियों के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. (Chirag Paswan) ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. साथ ही घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”
केंद्रीय मंत्री और सांसद चिराग पासवान ने आगे लिखा, “देर रात से मैं स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए अस्पतालों में उचित व्यवस्था कराई गई है. (Chirag Paswan) स्थानीय प्रशासन के सहयोग से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये एवं कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 3000 रुपये की सहायता राशि भी उपलब्ध करा दी गई है.
Chirag Paswan: दो लोगों का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
उधर इस हादसे में घायल दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हैं. उनका इलाज हाजीपुर के सदर अस्पताल में चल रहा है. इस मामले में एसडीओ महेंद्र कुमार बैठा ने कहा कि नौ लोगों की मृत्यु हुई है. (Chirag Paswan) चार-चार लाख रुपया दिया गया है. यह मुआवजा विद्युत विभाग की ओर से दिया गया है. लोगों का कहना है कि बार-बार कॉल किया गया, लेकिन रिस्पांस नहीं मिला. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी. नौ लोगों की मृत्यु हुई है और दो का इलाज चल रहा है.