Atul Parchure Passes Away: मराठी एक्टर अतुल परचुरे का 57 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक्टर कैंसर से जूझ रहे थे और उनका इलाज चल रहा था. अतुल परचुरे ने कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया है. वे सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
अतुल परचुरे मराठी फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम थे. उन्होंने फिल्मों के साथ-साथ टेलीविजन में भी अपनी अमिट छाप छोड़ी, उन्होंने आरके लक्ष्मण की दुनिया, ‘जागो मोहन प्यारे’, ‘यम हैं हम’, ‘बड़ी दूर से आए हैं’, ‘द कपिल शर्मा शो’ और कई मराठी सीरीयल्स में भी काम किया है. (Atul Parchure Passes Away) वो हिंदी फिल्मों में भी दिखाई दिए. उन्होंने सलमान खान के साथ ‘सलाम-ए-इश्क’ और ‘पार्टनर’ में काम किया. इसके अलावा वे अक्षय के साथ फिल्म खट्टा मीठा में भी नजर आए.

Atul Parchure Passes Away: कैंसर को लेकर कही थी ये बात
दिए एक इंटरव्यू में एक बार अतुल परचुरे ने अपने कैंसर को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था- ‘मैं मानसिक रूप से तैयार था कि मेरे साथ कुछ गलत हुआ है. पॉजीटिव नजरिया बनाए रखने के बावजूद, काम ना होने की वजह से मेरी रातों की नींद हराम हो गई. ऐसा नहीं है कि मेरे मन में नेगेटिव विचार नहीं आए. (Atul Parchure Passes Away) मुझे इस चिंता में कई रातों की नींद हराम हुई कि मैं कब काम पर दोबारा लौटूंगा. एक तरफ आमदनी बंद हो गई, वहीं खर्चे शुरू हो गए और कैंसर के इलाज की लागत बहुत ज्यादा हो गई है.’

मेडिक्लेम के बारे में की थी बात
इस दौरान परचुरे ने मेडिक्लेम की अहमियत के बारे में भी बात की थी. उन्होंने कहा था- ‘मेडिक्लेम ने मेरी बचत के साथ-साथ मुझे बहुत हद तक बचाया, वरना ये बहुत मुश्किल होता. मुझे कभी निराशा महसूस नहीं हुई क्योंकि मेरे परिवार ने कभी भी मेरे साथ एक मरीज की तरह बर्ताव नहीं किया.’
- Advertisement -
