VVKWWV BO Collection Day 4: राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की लेटेस्ट रिलीज रोमांटिक-कॉम ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिक्स्ड रिव्यू मिला है. हालांकि ये फिल्म आलिया भट्ट और वेदांग रैना की ‘जिगरा’ की तुलना में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर ठीक कमाई कर ली थी. चलिए यहां जानते हैं ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले सोमवार को कितने नोट छापे हैं?
VVKWWV BO Collection Day 4: ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने चौथे दिन कितना किया कलेक्शन?
‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का रिलीज से पहले काफी बज था. (VVKWWV BO Collection Day 4) ये फिल्म दशहरे के मौके पर सिनेमाघरों में पहुंची थी. राजकुमार राव स्टारर इस फिल्म को आलिया भट्ट की जिगरा से क्लैश करना पड़ा था. हालांकि ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ पहले दिन से जिगरा पर बढ़त बनाए हुए और बॉक्स ऑफिस पर ठीक कमाई भी कर रही है.
फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने रिलीज के पहले दिन 5.5 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में 25.45 फीसदी की तेजी आई और इसने 6.9 करोड़ का कारोबार किया. हालांकि तीसरे दिन ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में 7.25 फीसदी की कमी आई और इसने 6.4 करोड़ का कलेक्शन किया. (VVKWWV BO Collection Day 4) वहीं अब फिल्म की रिलीज के चौथे दिन यानी पहले सोमवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने रिलीज के चौथे दिन 2.25 करोड़ का कलेक्शन किया है.
इसी के साथ ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने रिलीज के चार दिनों में 21.05 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- Advertisement -
‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ की घट रही कमाई
राजकुमार राव की स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. हालांकि एक्टर की लेटेस्ट रिलीज ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर पा रही है. (VVKWWV BO Collection Day 4) फिल्म की कमाई में चौथे दिन ही भारी गिरावट देखी गई और इसने मुश्किल से चंद करोड़ कमाए हैं. हालांकि ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ चार दिन के बाद 20 करोड़ के पार हो गई है. इसी के साथ इस फिल्म ने अपना बजट (20 करोड़) वसूल कर लिया है. अब देखने वाली बात होगी कि घटती कमाई के साथ ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कारोबार कर पाती है.
‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ स्टार कास्ट- कहानी
राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित, ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में है. वहीं फिल्म में मल्लिका शेरावत, विजय राज, अर्चना पूरन सिंह, राकेश बेदी और टीकू तलसानिया ने भी अहम रोल प्ले किया है.फिल्म की कहानी एक न्यूली वेड कपल पर बेस्ड है. फिल्म में विक्की और विद्या न्यूली मैरिड हैं और उनकी एक प्राइवेट सीडी चोरी हो जाती है जिसके चलते उनका सम्मान खतरे में पड़ जाता है. (VVKWWV BO Collection Day 4) इसके बाद फिल्म में खूब कॉमेडी का तड़का लगता है और ये एक स्ट्रॉन्ग मैसेज भी देती है.