Anant Ambani Wedding: देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी के पुत्र अनंत अंबानी के 12 जुलाई को विवाह में नीता अंबानी येलो मलबरी सिल्क की साड़ी पहनेंगी। काशी यात्रा में उन्होंने 70 साड़ियां पसंद कर उनके ऑर्डर बुक कराए। इनमें 10 साड़ियां रामनगर की हैं।
नीता ने काशी यात्रा के दौरान भी सुनहरे काम वाली लाल बनारसी साड़ी पहन रखी थी। (Anant Ambani Wedding) होटल ताज में उन्होंने बनारस के विभिन्न व्यवसायियों व कारीगरों को बुला कर 200 से अधिक साड़ियां देखीं। इसमें बेटे की हल्दी में पहनने के लिए उन्हें रामनगर की आदर्श सेल बुनकर सहकारी समिति में बनी येलो मलबरी साड़ी पसंद आई।
Anant Ambani Wedding: 30 जून तक मुंबई पहुंचाने को कहा
नीता अंबानी ने समिति निदेशक विभास मौर्य को साड़ी के बार्डर व डिजाइन के बाबत आवश्यक निर्देश दिए। इसे 30 जून तक मुंबई पहुंचाने को कहा। (Anant Ambani Wedding) विभास ने बताया कि विभिन्न बुनकर समितियों द्वारा साड़ियां दिखाई गईं। इसमें उन्होंने बनारस से कुल 70 साड़ियों की बुकिंग की। उनकी समिति को विभिन्न पैटर्न की 10 साड़ियों का ऑर्डर मिला, जिनमें से तीन तैयार साड़ियां वह साथ ले गईं, जबकि सात साड़ियां 30 जून तक मुंबई स्थित उनके आवास भेजी जाएंगी।
साड़ियों की कीमत 60 हजार से 1.50 लाख रुपये तक
विभास के अनुसार, पसंद की गई साड़ियों में रंगकार्ट, सोना-चांदी के तार से तैयार साड़ियों के साथ मलबरी साड़ियां प्रमुख हैं। साड़ियों की कीमत 60 हजार से 1.50 लाख रुपये तक है। हल्दी आयोजन में पहनी जाने वाली साड़ी की कीमत तैयार होने के बाद ही पता चल पाएगी।