Srinagar Nowgam Blast: देश की राजधानी दिल्ली के बाद अब श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन के पास भीषण धमाका हुआ। धमाके की तीव्र आवाज से पूरा इलाका दहल गया। धमाके की गूंज कई किलोमीटर दूर तक लोगों को सुनाई दी। (Srinagar Nowgam Blast) भीषण विस्फोट से थाने की इमारत का एक बड़ा हिस्सा भरभराकर ढह गया। वहीं कई वाहन भी इसकी चपेट में आ गए और धू-धू कर जलने लगे। मौके से लगभग 300 फीट दूर तक मानव अवशेष बिखरे हुए मिले। (Srinagar Nowgam Blast) जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े शैडो ग्रुप पीएएफएफ ने हमले की जिम्मेदारी का दावा किया है। हालांकि सत्यता की जांच चल रही है।
शुक्रवार देर रात हुए इस भयंकर धमाके में अब तक नौ लोगों की मौत होने की पुष्टि की जा चुकी है। वहीं 27 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। (Srinagar Nowgam Blast) जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें कई की हालत नाजुक बतायी जा रही है। धमाके के बाद मलबे में अभी भी लोगों के दबे होने की आशंका जतायी जा रही है। (Srinagar Nowgam Blast) चश्मदीद लोगों के मुताबिक धमाका इतना ज्यादा तेज था कि आग और धुंए के गुबार से हर तरफ कुछ देर के लिए अंधेरा छा गया। इसके बाद भी छोटे-छोटे कई और धमाके भी होते रहे। जिससे राहत दल को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसियां दो एंगल पर पड़ताल कर रही है। यह आशंका जतायी जा रही है कि पुलिस स्टेशन के भीतर रखी गयी लगभग 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक सामग्री में विस्फोट हुआ होगा। (Srinagar Nowgam Blast) क्योंकि मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में उसे सील करने की प्रक्रिया चल रही थी। वहीं दूसरे आशंका यह भी जतायी जा रही है कि हो सकता है यह आतंकी हमला हो। पुलिस अधिकारी यह संदेह जता रहे हैं कि थाना परिसर के बाहर खड़ी एक जब्त कार में आईईडी लगाया था। जिसके विस्फोट ने अमोनियम नाइट्रेट के जखीरे को अपनी जद में ले लिया।
- Advertisement -
Also Read –Rajkummar Rao Baby: राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा बने बेटी के माता-पिता,जाने दोनों की नेटवर्थ
