World Billiards Championship: भारत के दिग्गज क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। उन्होंने दोहा में आयोजित आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप के फाइनल में हमवतन सौरव कोठारी को हराकर 26वीं बार खिताब अपने नाम किया। (World Billiards Championship) यह एक अविश्वसनीय उपलब्धि है, जो आडवाणी को इस खेल के सर्वकालिक महानतम खिलाड़ियों में से एक बनाती है।
World Billiards Championship: पंकज आडवाणी, विश्व बिलियर्ड्स चैंपियन
आडवाणी ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सेमीफाइनल में रूपेश शाह को 900-273 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में भी उन्होंने कोठारी को 800-630 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
आडवाणी की जीत भारत के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है। (World Billiards Championship) उन्होंने इस खेल में देश का नाम दुनिया भर में रोशन किया है। उनकी जीत से युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी और यह इस खेल को बढ़ावा देने में मदद करेगी।
आडवाणी की इस जीत पर सोशल मीडिया पर भी ढेर सारी बधाईयां आ रही हैं। खिलाड़ियों, प्रशंसकों और खेल प्रेमियों ने उनके इस अद्भुत प्रदर्शन की सराहना की है।
- Advertisement -
आडवाणी की जीत एक बड़ी उपलब्धि है, जिसे आने वाले वर्षों तक याद रखा जाएगा।