PM Modi Thailand-Srilanka Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह थाईलैंड और श्रीलंका की तीन दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं। प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के पहले चरण में बैंकाक पहुंचेंगे जहां वह शुक्रवार को बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।
PM Modi Thailand-Srilanka Visit: थाईलैंड और श्रीलंका की तीन दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी
गुरुवार 3 अप्रैल की सुबह थाईलैंड और श्रीलंका की तीन दिवसीय यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रवाना हो चुके हैं ,वो सबसे पहले थाईलैंड की राजधानी बैंकाक पहुंचेंगे। जहां वह बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शिरकत करने वाले हैं। थाईलैंड के बाद पीएम मोदी श्रीलंका जाएंगे वहां पीएम मोदी थाईलैंड के प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा के निमंत्रण पर दो दिवसीय थाईलैंड यात्रा पर पहुंचे हैं। यहां शुक्रवार 4 अप्रैल को होने वाले छठवें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री शामिल होंगे। (PM Modi Thailand-Srilanka Visit) आपको बता दें पीएम मोदी की ये तीसरी थाईलैंड यात्रा होगी।
कौन-कौन से देश के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे इस सम्मेलन में शामिल
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी की दो देशों की इस यात्रा का पहला पड़ाव थाईलैंड होगा। जहां पर वो बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। इस सम्मलेन में 7 देशों के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी शामिल होंगें। जो सात देश इस सम्मलेन में शामिल होंगें वो हैं थाईलैंड, नेपाल,बांग्लादेश,म्यांमार, श्रीलंका और भूटान।

अपनी इस यात्रा के बाद प्रधानमंत्री 4 से 6 अप्रैल तक श्रीलंका की राजकीय यात्रा पर रहेंगे। जहां वो कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी करने वाले हैं। वहीँ आपको बता दें इस विकास निर्माण में भारत की वित्तीय मदद शामिल है।
- Advertisement -
थाईलैंड करेगा बिम्सटेक की अध्यक्षता
बिम्सटेक शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता इस बार थाईलैंड कर रहा है। जो कि बैंकाक में होने वाला है और इस छठवें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में उन घोषणा पत्र को अपनाया जाएगा जिसमें नेताओं के दृष्टिकोण और निर्देशों को हाईलाइट किया गया है। (PM Modi Thailand-Srilanka Visit) आपको बता दे कि इस सम्मेलन में ऐतिहासिक बैंकाक विजन 2030 भविष्य के सहयोग को बढ़ाने के लिए पहला रणनीतिक रोड मैप भी बनाया जाएगा।

इसके अलावा इस सम्मेलन में सभी देशों के नेता समुद्री परिवहन सहयोग समझौते पर भी हस्ताक्षर करने वाले हैं। (PM Modi Thailand-Srilanka Visit) इसे क्षेत्रीय संपर्क की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी माना जा रहा है जिसका उद्देश्य है बंगाल की खाड़ी में व्यापार और यात्रा को बढ़ाना।
इसके बाद प्रधानमंत्री श्रीलंका पहुंचेंगे और वहां पर राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायका के निमंत्रण पर 4 से 6 अप्रैल तक श्रीलंका की राजकीय यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायका के साथ विभिन्न मुद्दों पर वार्ता भी करेंगे। इसके साथ ही साथ पीएम मोदी कई अन्य वरिष्ठ गनमैन व्यक्तियों और राजनीतिक नेताओं के साथ बैठक भी करने वाले हैं।