UP Politics: देश में लोकसभा चुनाव के पहले सियासत जहां गर्म हो गई है, तो वहीं नेताओं की बेतुकी बयानबाजी भी शुरू हो गई है. आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला को रवि किशन ने करारा जवाब दिया गया. उन्होंने कहा कि हेमामालिनी जैसी शालीन महिला और अभिनेत्री पर टिप्पणी करना पूरी तरह से गलत है. (UP Politics) उन्होंने कहा कि इसके पहले भी अभिनेत्री कंगना राणावत पर अभद्र टिप्पणी कांग्रेस की ओर से की गई है. वे जाकर सदन में देखें कि रवि किशन ने कितने प्रश्न किए हैं और राहुल गांधी ने कितने प्रश्न किए हैं, वे चुल्लू भर पानी में डूब जाएंगे.
गोरखपुर में भाजपा लोकसभा संचालन समिति की गुरुवार को आयोजित बैठक के दौरान कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला की हेमामालिनी पर की गई टिप्पणी का जवाब देते हुए रवि किशन ने कहा कि यह घृणित भाषा इस पार्टी की मानसिकता को बताता है. यही भाषा इन्होंने कंगना राणावत के लिए इस्तेमाल की थी. (UP Politics) रवि किशन ने कहा कि हेमा मालिनी जी ने कितना विकास मथुरा में किया है. ये वहां जाकर देखें. वे ये बताएं कि महिलाओं का सम्मान कब करेंगे. महिलाओं पर टिप्पणी करना कांग्रेसियों ने धर्म बना लिया है.
सांसद रवि किशन ने खुद सुरजेवाला से सवाल भी पूछे. उन्होंने कहा कि आप बहुत बड़े दिग्गज नेता हैं. मैं बहुत छोटा हूं, मिट्टी हूं,बच्चा हूं ,बालक हूं,कलाकार हूं और स्वयं से बना स्वयं कलाकार हूं. हीरा का चम्मच लेकर आपके बड़े नेता की तरह पैदा नहीं हुआ. इटली में पढ़ाई नहीं हुई. (UP Politics) मिट्टी के घर से निकला हूं. सरकारी स्कूल से पढ़ा हूं. विश्व नाम जानता है मेरा रवि किशन. एक लाख लोगों को भोजपुरी इंडस्ट्री लगाकर रोजगार देने का कार्य किया हूं. सरकारी नौकरी नहीं अपने से स्वयं से हमने क्रिएट किया. अपने क्षेत्र में भी भोजपुरी इंडस्ट्री लगाकर रोजगार दिया.
UP Politics: हम मोदी जी के योद्धा हैं: रवि किशन
रवि किशन ने कहा कि सुरजेवाला जी आपके लिए सवाल है. आप लोग नेता हैं.आपके बड़े नेता राहुल गांधी जी हैं. राहुल गांधी जी ने 5 साल में कितने प्रश्न पूछे पार्लियामेंट में रवि किशन ने कितने प्रश्न पूछे. 5 साल में ऑनलाइन जाकर चेक करिएगा, तो चुल्लू भर पानी में डूब जाएंगे. आप रवि किशन और राहुल गांधी के प्रश्न चेक करिएगा. 486 प्रश्न पूछा हूं. 10 प्राइवेट बिल लेकर आने वाला ये सांसद रवि किशन शुक्ल कलाकार बिरादरी का. आप तो नेता बिरादरी की बात कर रहे हैं. हमारे नेताओं ने हमको सिखाया है हम मोदी जी के “योद्धा हैं”. हेमा जी ने क्या काम किया है मथुरा में जाकर देखिए.