Jharkhand: झारखंड पलामू पोंची पंचायत के ग्राम लेदवा खाड़ में ठेकेदारों की लापरवाही के कारण पेयजल स्वच्छता विभाग की सारी योजनाएं ग्रामीणों को पानी देने में विफल सतबरवा प्रखंड के पोंची पंचायत ग्राम लेदवा खाड़ सहित दर्जनों गांवों के सीधे साधे परहिया परिवार के लोगों के बीच पीने की पानी का त्राहिमाम मचा हुवा है बता दें की जल जंगल और ज़मीन की रक्षा करने वाले आदिम जनजाति के लोग को मूलभूत सुविधाओं में से एक पीने की पानी के लिए दर दर की ठोकरें खाना पड़ रहा है इसके बावजूद भी उनका सुनने वाला कोई भी नहीं है ।
Jharkhand
ग्राम लेदवा खाड़ के ग्रामीणों ने बताया बीते 3 से 4 साल पहले पेय जल स्वच्छता विभाग द्वारा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के लिए ओरंगा नदी किनारे पलामू किला के समीप करोड़ों करोड़ की लागत से पानी टंकी का निर्माण कराया गया था ताकि घर घर पानी पहुंच सके लेकिन यह योजना परहिया टोला के लोगों के लिए मुंगेरी लाल का सपना बनकर रह गया। (Jharkhand) ग्राउंड रिपोर्टिंग के दौरान परहिया टोला के ग्रामीणों से बात करने पर लोगों ने कहा योजना के नाम पर हम सभी सीधे साधे परिवार को ठेकेदारों द्वारा ठगने का काम किया गया है।
पाइप लाइन के माध्यम से घर तक पानी पहुंचाने के नाम पर जैसे तैसे करके योजना में लीपा पोती किया गया है वहीं लोगों को धर्म के नाम पर मंदिर मस्जिद के मुद्दे में उलझा दिया गया है। (Jharkhand) वहीं मौके पर लोगों ने यह भी कहा की हम सभी ग्रामीण जनता नदी की चुवांडी से पानी पीने को मजबूर हैं.
- Advertisement -
मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि वे नदी की चुवांडी से पानी पीने को मजबूर हैं। यह पानी दूषित होने के कारण स्वास्थ्य समस्याएं भी पैदा हो रही हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की जांच कराई जाए और दोषी ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। (Jharkhand) उन्हें जल्द से जल्द शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाए।