Tibet Autonomy: जापान व पूर्वी एशिया के लिए दलाई लामा के प्रतिनिधि त्सेवांग ग्यालपो आर्य ने फिलीपींस में तिब्बती स्वायत्तता व मानवाधिकारों के लिए चल रहे संघर्ष का मुद्दा उठाया। केंद्रीय तिब्बती प्रशासन की ओर से जारी बयान के अनुसार, आर्य की फिलीपींस यात्रा में तिब्बती मुद्दे पर केंद्रित व्याख्यान व चर्चाएं शामिल थीं।
Tibet Autonomy: रिजॉल्ब तिब्बत एक्ट पर डाला प्रकाश
यह 1960 के दशक से तिब्बत की स्वतंत्रता के लिए जारी संघर्ष में फिलीपींस के ऐतिहासिक समर्थन को दर्शाती है। संसद सदस्य एड्रियन अमातोंग के साथ बैठक के दौरान आर्य ने हाल ही में पारित अमेरिकी रिजॉल्व तिब्बत एक्ट पर प्रकाश डाला और फिलीपींस संसद में भी इसी प्रकार के उपाय की वकालत की।
जागरूकता बढ़ाने पर दिया जोर
इसके साथ ही उन्होंने तिब्बतियों की दुर्दशा के बारे में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। कहा, फिलीपींस के लोग न्याय व स्वतंत्रता के लिए तिब्बत के अहिंसक संघर्ष से सहमत हैं। अमातोंग ने भी कहा कि फिलीपींस, तिब्बत की आकांक्षाओं से निकटता से जुड़ा है। आर्य ने ताइपे आर्थिक एवं सांस्कृतिक कार्यालय के प्रतिनिधि वालेस चाउ के साथ भी चर्चा की।