The Great Indian Kapil Show: द ग्रेट इंडियन कपिल शो में इस बार सिंगिंग सेंसेशन आने वाले हैं। कपिल शर्मा ने शो के अपकमिंग एपिसोड में रैप इंडस्ट्री के स्टार बादशाह को इनवाइट किया है। द ग्रेट इंडियन कपिल शो का नया प्रोमो नेटफ्लिक्स ने जारी कर दिया है, जिसमें कपिल शर्मा तीन फेमस रैपर संग शो में कॉमेडी का तड़का लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
द ग्रेट इंडियन कपिल शो में इस बार बादशाह के साथ- साथ रैपर डिवाइन और करण औजला भी नजर आएंगे। (The Great Indian Kapil Show) प्रोमो में तीनों कई मजेदार किस्से सुनाते हुए नजर आए।
द ग्रेट इंडियन कपिल शो का नया प्रोमो आते ही वायरल हो रहा है। प्रोमो को शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने कैप्शन में लिखा, “काम 25 हो या 50 सब छोड़ दो, क्योंकि इस शनिवार, रैप इंडस्ट्री के कोहिनूर्स बादशाह, डिवाइन और करण औजला आ रहे हैं स्टेज पर आग लगाने। (The Great Indian Kapil Show) ” द ग्रेट इंडियन कपिल शो के प्रोमो की शुरुआत बादशाह, करण औजला और डिवाइन के गाने के साथ होती है। इसके बाद कपिल शर्मा करण औजला के गाने शेख को लेकर चुटकी लेते हैं।
The Great Indian Kapil Show: करण औजला की उड़ी खिल्ली
दरअसल, शेख गाने की शूटिंग करण औजला ने टाइगर के साथ की थी। ऐसे में कपिल ने उनसे सवाल करते हुए कहा- “करण ने शेख गाने की म्यूजिक वीडियो में रियल टाइगर के साथ काम किया है, आपको डर नहीं लगा?” इसपर करण ने कहा, डर लगा पर मैं भागने के लिए भी तैयार था। फिर चुटकी लेते हुए कपिल ने करण से पूछा- “आपको वैसे सच्ची में लगता है कि आप भाग सकते थे उसके आगे?”
- Advertisement -
डिवाइन भी नहीं बच पाए
करण औजला के बाद कपिल शर्मा ने डिवाइन के गानों का जिक्र करते हुए कहा कि उनके गाने के टाइटल काफी अलग होते हैं। कपिल ने कहा, “डिवाइन के रैप के यूनिक टाइटल होते हैं, जैसे- रिमांड, पुण्य पाप, गुनहगार, गली गैंग। आपने राइटर को तिहाड़ जेल से रखा है ?”
जब बादशाह को टॉयलेट में मिला फैन
कपिल शर्मा फिर बादशाह से भी एक मजेदार सवाल पूछते हैं। कपिल ने बादशाह से कहा कि फैंस आपसे प्यार करते हैं। क्या कभी किसी फैन ने अजीब सी जगह पर फोटो की फरमाइश की है? इसपर बादशाह ने जवाब दिया, “टॉयलेट में।” फिर करण औजला बादशाह के जवाब पर ऐसा कमेंट करते हैं कि सबकी हंसी छूट जाती है।