Sugandha Mishra Depression: ‘द कपिल शर्मा शो’ फेम एक्ट्रेस सुगंधा मिश्रा और उनके पति डॉ. संकेत भोसले ने 15 दिसंबर, 2023 को अपनी बेटी का वेलकम किया था. अपने पहले बच्चे को जन्म देने के पांच महीने बाद सुगंधा ने शो ‘मैडनेस मचाएंगे: इंडिया को हंसाएंगे’ के साथ काम फिर से शुरू किया. (Sugandha Mishra Depression) हाल ही में एक इंटरव्यू में सुगंधा ने खुलासा किया कि मां बनने के बाद महिलाओं को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
Sugandha Mishra Depression: प्रेग्नेंसी के बाद ये एक्ट्रेस हुई थीं बॉडी शेमिंग का शिकार
सुगंधा ने डिप्रेशन से निपटने और अपनी बेटी को एनआईसीयू में भर्ती होने के बारे में खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि जब उन्होंने अपना प्रेग्नेंसी पीरियड पूरा किया, तो उन्होंने और उनके पति डॉ संकेत भोसले ने सी-सेक्शन के लिए जाने का फैसला किया. बातचीत में सुगंधा ने बताया कि ‘पहले तीन दिनों तक उन्हें नींद नहीं आती थी. (Sugandha Mishra Depression) उनकी बेटी को जन्म के एक हफ्ते बाद ही इंफेक्शन हो गया था.’
एक्ट्रेस सुगंधा मिश्रा ने बताया कि, ‘मैं अपनी बेटी के जन्म के बाद बहुत बुरे दौर से गुजरी और बहुत सी चीजों से जूझ रही थी. मैं अपने ही टांके की वजह से दर्द में थी और तब मेरी बेटी एनआईसीयू में थी. वह पूरा समय था बहुत ज्यादा मुश्किल था, मैं छोटी-छोटी बातों पर रोना शुरू कर देती थी. मैं जिस दर्द से गुजर रही थी उसे सहन नहीं कर पा रही थी और फिर अपनी बेटी को एनआईसीयू में देखना बहुत मुश्किल था.’
वजन बढ़ने पर सताई थी इस बात की चिंता
सुगंधा ने प्रेग्नेंसी के बाद अपने बढ़ते वजन के बारे में भी खुलकर बात की और खुलासा किया कि लोग अक्सर उन्हें मोटे होने पर ट्रोल करते थे. (Sugandha Mishra Depression) उन्होंने कहा, ‘मैं इस बात को लेकर परेशान थी कि मैं टीवी पर कैसी दिखूंगी. मुझे लगने लगा था कि मैं बहुत मोटी हो गई हूं तो अब स्क्रीन पर कैसे जाऊंगी. हमारे आसपास के लोग हमें याद दिलाते रहते हैं कि हमारा वजन बढ़ गया है.’
- Advertisement -
सुगंधा ने कहा, ‘जब हम बाहर निकलते हैं और लोगों से मिलते हैं तो वे कहते हैं, ‘अरे आप तो इतने मोटे हो गए हो, पहले तो एक दम पतले थे, अब क्या हो गया?’ मैं उनसे बस यही कहती थी, ‘मैं खाते पीते घर की हूं’, मैं उस वजन के साथ स्क्रीन पर आने को लेकर परेशान थी, क्योंकि मेरा वजन 12 किलो बढ़ गया था.’
एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि जब वह प्रेग्नेंट थीं तो उन्हें यह शो ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया. उन्होंने मुझे पहले भी शो ऑफर किया गया था, जब वे इसे बना रहे थे लेकिन उस टाइम मैं प्रेग्नेंट थी इसलिए मैंने मना कर दिया था.’ सुगंधा मिश्रा ने कहा कि ‘जब मेकरेस ने शो के लिए फिर से उनसे अप्रोच किया, तो उनके परिवार ने उन्हें इस शो में काम करने की हिम्मत दी.’