Sonakshi Sinha: सोनाक्षी सिन्हा ने जून 2024 में एक्टर जहीर इकबाल संग शादी की थी. दोनों ने रजिस्टर मैरिज की थी. उनकी ये इंटरफेथ मैरिज काफी चर्चा में रही थी. अब सोनाक्षी ने इंटरफेथ मैरिज और धर्म को लेकर रिएक्ट किया है.
Sonakshi Sinha: इंटरफेथ मैरिज पर सोनाक्षी सिन्हा ने किया रिएक्ट
एक इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, ‘हम धर्म की तरफ नहीं देखते हैं. दो लोग हैं जो प्यार में हैं और एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे और उन्होंने शादी कर ली. (Sonakshi Sinha) जहीर अपना धर्म मुझ पर थोपते नहीं हैं. मैं उन पर अपना धर्म नहीं थोपती हूं. हम धर्म से रिलेटेड कुछ भी डिस्कस नहीं करते हैं. हम इस बारे में बात नहीं करते हैं. हम एक-दूसरे के कल्चर को समझते हैं और उसकी सराहना करते हैं. मैं अपने घर में कुछ ट्रेडिशन फॉलो करती हूं और मैं उनकी और उनके कल्चर की इज्जत करती हूं. वो मेरी और मेरी फैमिली की इज्जत करते हैं ये इसी तरह होना चाहिए.’

आगे सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, ‘शादी करने का सबसे अच्छा तरीका था स्पेशल मैरिज एक्ट, जहां एक हिंदू महिला जिसे अपना धर्म बदलने की जरुरत नहीं है और एक मुस्लिम आदमी, जो मुस्लिम रह सकता है. और दो लोग प्यार में हैं और एक शादी का खूबसूरत बॉन्ड शेयर करते हैं. ये बहुत सिंपल है. कभी इसे लेकर कोई सवाल नहीं था… कि तुम अपना धर्म बदलोगी? हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं और हमने शादी कर ली.’

बता दें कि जहीर और सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) ने जून 2024 में अपने घर पर ही शादी की थी. इस शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल हुए थे.
- Advertisement -
वर्क फ्रंट पर सोनाक्षी सिन्हा फिल्म Kakuda में देखा गया था. इसमें रितेश देशमुख और साकिब सलीम भी नजर आए थे.