Sonakshi Sinha Pregnancy: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अपनी शादी के बाद से चर्चा में बने हुए है. इस कपल ने 23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज के बाद रिसेप्शन होस्ट किया था. शादी के बाद से सोनाक्षी की प्रेग्नेंसी की खबरें आने लगी थीं. रिपोर्ट्स की माने तो सोनाक्षी और जहीर ने इस वजह से जल्दी शादी की क्योंकि वो प्रेग्नेंट थी. (Sonakshi Sinha Pregnancy) अब प्रेग्रेंसी की खबरों पर सोनाक्षी ने चुप्पी तोड़ दी है. सोनाक्षी कुछ समय पहले हॉस्टिपल के बाहर स्पॉट हुईं थीं जिसके बाद से फैंस को लगने लगा था कि एक्ट्रेस प्रेग्रेंट हैं. अब सोनाक्षी ने प्रेग्नेंसी की खबरों पर विराम लगा दिया है.
Sonakshi Sinha Pregnancy: सोनाक्षी ने तोड़ी चुप्पी
सोनाक्षी सिन्हा ने टाइम्स नाओ को दिए इंटरव्यू में प्रेग्नेंसी की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा- ‘अब बस एक ही बदलाव है कि अब हम अस्पताल नहीं जा सकते क्योंकि जैसे ही आप निकलो लोगों को लगता है कि आप प्रेग्नेंट हैं। बस इतना ही फर्क है.’ सोनाक्षी का ये स्टेटमेंट वायरल हो रहा है.
भाई खुश शादी में हुए थे शामिल
रिपोर्ट्स की माने तो सोनाक्षी सिन्हा के भाई खुश उनकी शादी से नाराज थे और वो इसमें शामिल भी नहीं हुए थे. इस खबर पर खुश ने एक इंटरव्यू में चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने दिए इंटरव्यू में कहा- ‘मैंने पहले ही लोगों को गलत जानकारी पब्लिश करते देखा है. इसकी शुरुआत एक लीडिंग पोर्टल में एक आर्टिकल से हुई जिसमें एक एक अननेम सोर्स को कोट किया गया था. (Sonakshi Sinha Pregnancy) मुझे यकीन नहीं है कि अभी यह सब कौन कर रहा है और यह सब कहां से आ रहा है लेकिन कुछ हाउस में मेरी फोटोज हैं.’ बता दें सोनाक्षी और जहीर ने सात सालों तक डेट करने के बाद शादी करने का फैसला लिया है.