Sonakshi Sinha On Father: बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी की है. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर की शादी से पहले कई दिक्कतें आईं हैं. सोनाक्षी का परिवार इस शादी के लिए तैयार नहीं था लेकिन प्यार हर किसी को जीत लेता है और अब ये कपल एक हो चुका है. (Sonakshi Sinha On Father) सोनाक्षी और जहीर ने अपने रिलेशनशिप पर हमेशा से चुप्पी साधी रखी थी मगर प्यार को शत्रुघ्न सिन्हा ने ज्यादा कौन समझ सकता है. वो खुद प्यार में मुश्किल से गुजर चुके हैं. अगर आपको नहीं पता हो तो बता दें शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय का अफेयर था.
शत्रुघ्न सिन्हा जब रीना रॉय से प्यार करते थे उसी दौरान वो पूनम सिन्हा से मिले थे और उन्हें उनसे प्यार हो गया था और दोनों ने शादी भी कर ली थी. पूनम से शादी के बाद शत्रुघ्न अपने पुराने प्यार रीना रॉय के पास पहुंच गए थे. सोनाक्षी सिन्हा ने भी एक बार अपनी फैमिली और अपने पिता के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में बात की थी.
Sonakshi Sinha On Father: सोनाक्षी ने तोड़ी थी चुप्पी
मसाला को दिए इंटरव्यू में सोनाक्षी ने कहा था- ‘मुझे लगता है ये तब हुआ था जब मैं पैदा भी नहीं हुई थी. मुझे ये तब पता चला जब मैं बड़ी हुई और चीजें समझने लगी थी. (Sonakshi Sinha On Father) लेकिन मैं अपने पिता को सालों पहले किए गए किसी काम के लिए सूली पर नहीं चढ़ाने जा रही हूं. ये उनका अतीत है, और हर किसी का अतीत होता है. इसलिए मैं इसके बारे में ज़्यादा नहीं सोचती. न ही मैं इस पर ध्यान देती हूं. जैसा कि मैंने कहा, यह सिर्फ़ कुछ लोगों के लिए हेडलाइन और मज़ेदार गपशप बनता है लेकिन मेरे लिए, यह मेरा परिवार है.’
बता दें जब सोनाक्षी ने इंडस्ट्री में कदम रखा था उस दौरान उन्हें अपने पिता के पास्ट से डील करना पड़ा था और उनके लुक को रीना रॉय से भी कंपेयर किया गया था. सोनाक्षी ने कई इंटरव्यू में कहा था कि वो अपनी मां पूनम सिन्हा की तरह दिखती हैं.