Sonakshi- Zaheer: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल रिजस्टर्ड मैरिज करने के बाद ऑफिशयली हसबैंड-वाइफ बन गए हैं. शादी के बाद इस कपल ने शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट में स्टार स्टडेड रिसेप्शन पार्टी होस्ट की. न्यूली वेड कपल को बधाई देने के लिए बी टाउन के तमाम सेलेब्स पहुंचे थे. वहीं बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान फंक्शन में काफी लेट स्पॉट किए गए.
Sonakshi- Zaheer: सोनाक्षी-जहीर की रिसेप्शन पार्टी में पुहंचे थे सलमान था
सोनाक्षी के पहले को स्टार रहे सलमान खान ने एक्ट्रेस के वेडिंग रिसेप्शन में शानदार अंदाज में शिरकत की. बॉलीवुड सुपरस्टार इस दौरान टाइट सिक्योरिटी के बीच आधी रात को पार्टी में पहुंचे थे. (Sonakshi- Zaheer) सलमान इस दौरान ब्लैक टक्सीडो में काफी डैशिंग लग रहे थे. हालांकि एक्टर पैप्स से बचते हुए सीधे अपनी सिक्योरिटी के साथ वेन्यू में जाते नजर आए. इस दौरान सलमान ने रेड कार्पेट पर पोज भी नहीं दिए और रिसेप्शन अटैंड करने के फौरन बाद रवाना हो गए.
सोनाक्षी ने सलमान खान की फिल्म से किया था बॉलीवुड में डेब्यू
बता दें कि सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. एक्ट्रेस ने सलमान खान के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म दबंग से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी. चुलबुल पांडे और रज्जो के रूप में उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों का खूब दिल जीता था. (Sonakshi- Zaheer) वहीं सिल्वर स्क्रीन से परे, सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा के लिए एक मेंटॉर और सपोर्टर रहे हैं. सलमान ने सोनाक्षी को उनके शुरुआती करियर में गाइड किया और अपनी वैल्यूएबल सलाह भी दी. (Sonakshi- Zaheer) दबंग के सीक्वल में भी सोनाक्षी क सलमान की जोड़ी नजर आई थी.
सलमान की पार्टी में हुई थी सोनाक्षी-जहीर की पहली मुलाकात
दिलचस्प बात ये है कि सोनाक्षी और जहीर की पहली मुलाकात सलमान खान द्वारा होस्ट की गई एक पार्टी में हुई थी. इस पार्टी में इनकी बातें शुरू हुई और फिर मुलाकातों के साथ दोस्ती हुई और फिर ये एक दूसरे को दिल दे बैठे. फाइनली सोनाक्षी और जहीर ने अपने रिश्ते को एक कदर और आगे बढ़ाते हुए अब शादी भी कर ली है.
- Advertisement -
सोनाक्षी-जहीर की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे थे तमाम स्टार्स
वहीं सोनाक्षी और जहीर के ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी की बात करें तो न्यूली वेड कपल की खुशियों में सलमान खान ही नहीं रेखा, काजोल, तब्बू, ऋचा चड्ढा, अदिति हैदरी, विद्या बालन और संजय लीला भंसाली समेत तमाम बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे थे. वहीं सिविल मैरिज के बाद सोनाक्षी और जहीर ने अपनी शादी की ऑफिशियल तस्वीर भी शेयर की थी और खुलासा किया था कि 26 जून को ही इन्हें एक दूसरे से प्यार हुआ था और इसीलिए इन्होंने इस तारीख पर ही शादी की है.