Sheeba On Saif Ali Khan: बॉलीवुड गलियारों में सेलेब्स की दोस्ती होना और टूटना आम बात है. कभ, शीबा आकाशदीप अपनी सूर्यवंशी को-एक्ट्रेस अमृता सिंह और अभिनेता सैफ अली खान की सबसे अच्छी दोस्त हुआ करती थीं. उनके बीच बेहद करीबी रिश्ता था और वे पड़ोसी भी थे. हालांकि फिर इनकी गहरी दोस्ती में दरार पड़ गई थी. अब, शीबा ने सैफ-अमृता संग अपनी दोस्ती टूटने की दिल दहला देने वाली वजह का खुलासा किया है.
हाल ही में एक लेटेस्ट इंटरव्यू में शीबा आकाशदीप ने खुलासा किया कि सैफ के कुत्ते ने उनके पालतू जानवर को मार डाला था जिससे वह मुसीबत में पड़ गईं थीं. (Sheeba On Saif Ali Khan) उसके बाद, चीजों को सुधारने की कोशिश करने के बाद भी वह बॉलीवुड सुपरस्टार को कभी माफ नहीं कर सकीं.

Sheeba On Saif Ali Khan: क्यों टूटी थी सैफ और शीबा की दोस्ती
एक इंटरव्यू में शीबा आकाशदीप ने सैफ अली खान और अमृता सिंह से अनबन की वजह का खुलासा किया. उन्होंने बताया, “तो हुआ ये कि हम दोस्त थे, हम पड़ोसी भी थे, एक ही बंगले के कॉम्पलेक्स में रहते थे और इसी दौरान हुआ ये कि उनके कुत्ते ने मेरे कुत्ते को मार दिया गलती से.” उन्होंने आगे कहा, “तो उस दिन के बाद मेरी बात-चीत बंद हो गई. (Sheeba On Saif Ali Khan) मेरा इतना दिल टूट गया और आप भी उस समय बहुत अस्थिर होते हैं. उसके बाद कुछ बार जब वह मिले तो उन्होंने मेरे पति से कहा, ‘क्या वो कभी माफ नहीं करेगी क्या?”
शीबा ने आगे कहा, “लेकिन उस समय ऐसा दिल टूट गया था कि मैं उस घर को भी बेचकर तुरंत कॉम्प्लेक्स से निकल गई. रात भर मैं चलती रही. मैंने कहा कि मैं अब यहां नहीं रह सकती. वो मेरा फेवरेट डॉग था. तो इस तरह हमारा कॉन्टेक्ट खत्म हो गया था.”
- Advertisement -

शीबा प्रोफेशनल फ्रंट
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो शीबा आकाशदीप को हाल ही में जिगरा में आलिया भट्ट और वेदांग रैना के साथ मुख्य भूमिकाओं में देखा गया था. फिल्म का प्रीमियर 10 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में हुआ और अब यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए अवेलेबल है.