Shahrukh Khan Video: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान इन दिनों चर्चाओं में बनें हुए हैं और इसकी वजह यकीनन आप जानते होंगे, यदि नहीं जानते हैं तो बता दें कि दरअसल शाहरुख ने अपनी टीम KKR में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को शामिल किया है, जिस वजह से वे विवादों में हैं। इन सबके बीच शाहरुख खान का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जो एयरपोर्ट का है, वीडियो में एक बच्चा किंग खान के साथ फोटो क्लिक करवाने के लिए मिन्नते कर रहा है, लेकिन शाहरुख खान (Shahrukh Khan Video) पीछे नहीं मुड़े और अपनी कार में बैठकर चल दिए।
Shahrukh Khan Video: शाहरुख खान ने तोड़ा नन्हे फैन का दिल
शाहरुख खान का एयरपोर्ट का वीडियो तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है, इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग किंग खान को ट्रोल भी कर रहें हैं। (Shahrukh Khan Video) दरअसल हुआ यूं कि शाहरुख खान को एयरपोर्ट पर उनकी बेटी सुहाना खान और गौरी खान के साथ स्पॉट किया गया, शाहरुख खान अपनी फैमिली के साथ तगड़ी सिक्योरिटी के बीच एयरपोर्ट के बाहर अपनी कार की तरफ जा रहे थे, तभी एक छोटे फैन ने शाहरुख खान को आवाज देना शुरू कर दिया।
शाहरुख खान के उस छोटे फैन ने कहा शाहरुख अंकल पिछले 3 घंटे से इंतजार कर रहा हूं… अंकल तीन घंटे से वेट कर रहा हूं… प्लीज़ अंकल….शाहरुख अंकल। इसी तरह उस नन्हे फैन ने उन्हें तब तक आवाज दी, जब तक वे कार में बैठकर रवाना नहीं हो गए। (Shahrukh Khan Video) हालांकि इस वायरल वीडियो में उस फैन की शक्ल तो नजर नहीं आ रही है, लेकिन उसकी आवाज साफ सुनी जा सकती है। शाहरुख खान अपनी कड़ी सिक्योरिटी के साथ थे, उन्होंने पीछे मुड़कर भी नहीं देखा, उन्हें बहुत से लोग घेरे हुए थे, वे बस अपनी कार में बैठकर वहां से रवाना हो गए।
- Advertisement -
शाहरुख खान के इस वीडियो को धड़ले से शेयर किया जा रहा है, फैंस जमकर रिएक्शन भी दे रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, “हर कोई सलमान खान नहीं होता।” दूसरे ने लिखा, “शाहरुख खान को अंकल बोलोगे तो कहां सुनेगा, इग्नोर ही करेगा न।” तीसरे ने लिखा, “यहीं सलमान खान होता तो पक्का रुक जाता।” वहीं एक अन्य ने लिखा, “क्यों लेना फोटो ये देश का गद्दार है।” इसी तरह यूजर्स इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहें हैं।
