Samrat Prithviraj Film Facts: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार के लिए बॉक्स ऑफिस पर बीते कई महीने अच्छे नहीं रहे. नवंबर 2021 में रिलीज हुई फिल्म सूर्यवंशी के बाद उनकी एक बाद एक कई फिल्में आई और सब ही फ्लॉप रही. सिर्फ ओह माई गॉड ही हिट रही थी. इसके अलावा उनकी सभी फिल्में बॉक्स पिट गई.
इस साल भी अक्षय की अब तक तीन फिल्में आ चुकी है और तीनों ही फ्लॉप रही है. अक्षय की सूर्यवंशी के बाद जो फिल्में फ्लॉप रही है उनमें सम्राट पृथ्वीराज भी शामिल है. ये फिल्म भारी भरकम बजट में बनी थी और जब ये डिजास्टर हुई तो अक्षय कुमार का हाल बहुत बुरा हो गया था. ये खुलासा खुद फिल्म के डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया था.
![](https://naudunia.com/wp-content/uploads/2024/09/image-165.jpeg)
Samrat Prithviraj Film Facts: 200 करोड़ में बनी थी ‘सम्राट पृथ्वीराज’, बजट भी नहीं निकाल पाई
अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज से दर्शकों को काफी उम्मीदें थे. (Samrat Prithviraj Film Facts) इसमें अक्षय ने सम्राट पृथ्वीराज का किरदार निभाया था. फिल्म 3 जून 2022 को रिलीज हुई थी. अक्षय के साथ लीड रोल में मानुषी छिल्लर नजर आई थी. इसका हिस्सा संजय दत्त, सोनू सूद और मानव विज भी थे. जबकि इसका डायरेक्शन किया था चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने.
रिलीज से पहले फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ था. (Samrat Prithviraj Film Facts) क्योंकि अक्षय ऐतिहासिक किरदार निभाने वाले थे. हालांकि फिल्म बड़े पर्दे पर आई तो मामला उल्टा पड़ गया. फिल्म में अक्षय के लुक की काफी आलोचना हुई. जबकि दूसरी ओर अक्षय की एक्टिंग को भी नकार दिया गया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई और डिजास्टर साबित हुई. बता दें कि अक्षय की इस फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये था. लेकिन ये अपना बजट तक नहीं निकाल पाई. इसने वर्ल्डवाइड सिर्फ 90 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
- Advertisement -
![](https://naudunia.com/wp-content/uploads/2024/09/image-166.jpeg)
‘सम्राट पृथ्वीराज’ के फ्लॉप होने पर रो पड़े थे अक्षय कुमार
फिल्म की असफलता को लेकर सम्राट पृथ्वीराज के डायरेक्टर चंद्रप्रकाश ने एक्टर मुकेश खन्ना के यूट्यूब चैनल पर बातचीत में बताया था कि अक्षय के लुक की आलोचना होने के साथ ही अक्षय और मानुषी के बीच के एज गैप को लेकर भी लोगों ने सवाल खड़े किए थे. डायरेक्टर के मुताबिक फिल्म के डिजास्टर होने पर अक्षय की आंखों में आंसू थे.