Rubina Dilaik: टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री रूबीना दिलैक, जो हाल ही में जुड़वा बेटियों की मां बनी हैं, इन दिनों अपना मातृत्व का आनंद ले रही हैं। गर्भावस्था के दौरान, उन्होंने अपना पॉडकास्ट “किसी ने बताया नहीं” शुरू किया था, और अब वे इसका दूसरा सीज़न लेकर आई हैं।
इस पॉडकास्ट में, रूबीना ने मां बनने के बाद के अपने अनुभवों को साझा किया है। (Rubina Dilaik) उन्होंने बताया कि जुड़वा बेटियों को जन्म देने के बाद उनके जीवन में क्या-क्या चुनौतियां आई हैं। रूबीना ने खुलासा किया कि उन्हें ठीक से नींद नहीं ले पाती है।
“मैं रात में सो नहीं पाती हूं,” रूबीना ने कहा। “एक समय तो ऐसा आया था जब मैं पूरी तरह टूट गई थी। (Rubina Dilaik) मतलब मुझे मदद की जरूरत थी। मैं जागती रहती थी और रोती रहती थी। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था। मैं सो नहीं पा रही थी। लेकिन इस चीज में अभिनव ने मेरी मदद की।”
Rubina Dilaik: बेटियों के लिए तैयार कर रहीं टाइम टेबल
एक्ट्रेस ने आगे अपनी बेटिंयो के रूटीन के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि- अभी मैंने अपनी बेटियों के लिए टाइम टेबेल तैयार कर रखा है. जैसे वो रात को टाइम से सोएं, टाइम से नहाए, टाइम से खाएं. लेकिन इस रूटीन में भी हमे काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती है. क्योंकि दोनों अलग-अलग इंसान है. दोनों की पर्सनेलिटी अलग है. तो दोनों की डिमांड भी अलग है. (Rubina Dilaik) लेकिन हमे उम्मीद है कि कुछ दिन के बाद जब ये रूटीन में ढल जाएंगी तो हमे थोड़ा रिलीफ मिलेगा.
- Advertisement -
बता दें कि रूबीना दिलैक ने पिछले साल नवंबर में अपनी जुड़वा बेटियों जीवा और इधा को जन्म दिया था. अभी तक एक्ट्रेस ने अपनी बेटियों का चेहरा रिवील नहीं किया है. हालांकि फैंस उनकी नन्हीं परियों को देखने को लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.