Ananya Panday- Aditya Roy Kapur: कुछ कुछ होता है फिल्म में शाहरुख खान का ये डायलॉग तो आपको याद ही होगा. ठीक ऐसा ही कुछ 26 साल बाद बॉलीवुड की मिस फैशनिस्ता अनन्या पांडे ने कहा है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर को लेकर खुलासा किया है. (Ananya Panday- Aditya Roy Kapur) उन्होंने अपने रिश्ते पर से पर्दा उठाते हुए शाहरुख खान स्टाइल में फैंस को कंफ्यूजिंग हिंट देने की कोशिश की है.
Ananya Panday- Aditya Roy Kapur: अनन्या ने किया खुलासा
हाल ही में अनन्या पांडे नेहा धूपिया के शो नो फिल्टर नेहा के छठे सीजन में नजर आईं थी. इस शो में नेहा के साथ एक्ट्रेस ने अपने और आशिकी 2 एक्टर आदित्य के साथ अपने रिश्ते पर खुल कर बात की है. (Ananya Panday- Aditya Roy Kapur) शो के प्रोमो में देखा जा सकता है कि नेहा अनन्या से उनके और आदित्य के रिश्ते के बारे में पूछती हैं. इसके जवाब में अनन्या ने कहा- **’हम दोनों सिर्फ दोस्त नहीं बल्कि बहुत अच्छे दोस्त हैं’.”

क्या अनन्या ने रिश्ते को स्वीकार किया?
अनन्या के इस बयान ने फैंस को कंफ्यूज कर दिया है. कुछ लोग अनन्या के बयान को उनके रिश्ते को स्वीकार करने का इशारा मान रहे हैं, तो कुछ लोग इसे सिर्फ दोस्ती का नाम देकर टालने की कोशिश समझ रहे हैं.

क्या है सच?
- Advertisement -
करण जौहर की फिल्म में दिखेगी जोड़ी
शो पर करण जौहर ने फैंस को हिंट देते हुए कहा कि जल्द अनन्या और आदित्य बड़े पर्दे पर साथ में दिखने वाले हैं. ये पहली बार होगा जब ये जोड़ी एक साथ स्क्रिन शेयर करेगी. बता दें नेहा धूपिया अक्सर अपने शो नो फिल्टर नेहा पर बॉलीवुड के स्टार्स को बुलाती हैं और उनकी लाइफ से जुड़े सीक्रेट्स फैंस के साथ शेयर करती है. इतना ही नहीं नेहा फैंस के द्वारा कामेंट्स में पूछे गए सवालों को भी सेट पर आए स्टार्स से पूछती हैं. नेहा का ये शो ओटीटी प्लेटफॉर्म जीयो टीवी पर आता है.