Rohit Sharma
भारतीय टीम गुरुवार की सुबह बारबाडोस से नई दिल्ली लौट आई। भारतीय टीम की फ्लाइट जब नई दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुई तब हल्की बारिश हो रही थी, (Rohit Sharma) लेकिन इसके बावजूद बड़ी संख्या में फैंस अपने चैंपियन खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर पहुंच चुके थे।
रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम जब एयरपोर्ट से होटल पहुंची तो वहां एक उनका स्वागत एक डांस ग्रुप ने किया। भारतीय खिलाड़ी भी ढोल की आवाज सुनकर खुद को रोक नहीं पाए और मजेदार डांस किया। (Rohit Sharma) भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी ट्रोली ले जाते हुए हाथ हिलाकर डांस करते हुए नजर आए जबकि सूर्यकुमार यादव ने मजेदार भांगड़ा किया। हार्दिक पांड्या ने भी डांस करके माहौल बनाया।
जब हार्दिक पांड्या डांस कर रहे थे, तब स्टार बल्लेबाज विराट कोहली उनके पास से मुस्कुराते हुए गुजरे। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फैन फॉलोइंग भी देखते ही बन रही थी। (Rohit Sharma) एयरपोर्ट से लेकर होटल तक विराट कोहली की नाम की गूंज सुनने को मिल रही थी।
बता दें कि भारतीय टीम गुरुवार को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और इसके बाद पूरी टीम मुंबई रवाना हो जाएगी। मुंबई में शाम को भारतीय टीम ओपन बस में अपने फैंस के साथ जीत का जश्न मनाएगी। उनकी विक्ट्री परेड होगी, जिसमें खिलाड़ी मरीन ड्राइव से लेकर नरीमन प्वाइंट और फिर वानखेड़े स्टेडियम पर जाएंगे।