PM Modi UAE Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 फरवरी 2024 को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबू धाबी में ‘बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था’ (BAPS) द्वारा निर्मित पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर को सांप्रदायिक सौहार्द और वैश्विक एकता का प्रतीक बताया।
पीएम मोदी ने कहा, “यह मंदिर मानवता के लिए बेहतर भविष्य के बसंत का स्वागत करेगा। (PM Modi UAE Visit) यह मंदिर केवल पूजा-अर्चना का स्थान नहीं है, बल्कि यह विश्व शांति और भाईचारे का भी प्रतीक है।”

उन्होंने कहा कि मंदिर में हिंदू धर्म के साथ कुरान और बाइबिल की कहानियां भी उकेरी गई हैं। यह दर्शाता है कि भारत विविधता में एकता का देश है।
पीएम मोदी ने कहा, “एक ही ईश्वर को, एक ही सत्य को विद्वान लोग अलग-अलग तरह से बताते हैं। (PM Modi UAE Visit) यह दर्शन भारत की मूल चेतना का हिस्सा है इसलिए हम स्वभाव से ही ने केवल सबको स्वीकार करते हैं बल्कि सबका स्वागत भी करते हैं।”
- Advertisement -

उन्होंने कहा, “मंदिर में आपको पग-पग पर विविधता में विश्वास की एक झलक दिखेगी। “पीएम मोदी ने कहा कि यह मंदिर भारत और यूएई के बीच मजबूत संबंधों का प्रतीक भी है। इस अवसर पर यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान भी उपस्थित थे।
यह मंदिर 55,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है और इसमें 16,000 से अधिक मूर्तियां हैं। यह मंदिर हिंदू धर्म के पांच प्रमुख देवताओं – भगवान स्वामीनारायण, भगवान शिव, भगवान विष्णु, भगवान गणेश और देवी दुर्गा को समर्पित है।
PM Modi UAE Visit: पीएम मोदी बोले, भारतीय जहां जाते हैं वहां की संस्कृति को सम्मान देते हैं
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, ‘मुझे बताया गया कि मंदिर की सात मीनारें संयुक्त अरब के सात अमीरात का प्रतीक हैं. यही भारत के लोगों का स्वभाव भी है. हम जहां जाते हैं वहां की संस्कृति और मूल्यों को सम्मान भी देते हैं और आत्मसात भी करते हैं. यह देखना कितना सुखद है कि सबके सम्मान का यही भाव राष्ट्रपति शेख मोहम्मद के जीवन में भी साफ दिखता है. उनका भी विजन है कि वी आर ऑल ब्रदर्स.’

बुधवार (14 फरवरी, 2024) को बसंत पंचमी के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएई के अबू धाबी में बने भव्य मंदिर का उद्घाटन किया. (PM Modi UAE Visit) यह मंदिर अबू धाबी में 27 एकड़ जमीन पर बनाया गया है, जिसके लिए 13.5 एकड़ जमीन यूएई सरकार की तरफ से भेंट की गई थी. इसके निर्माण में करीब 700 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.