Parineeti Chopra: बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने 24 सितंबर को अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी मनाई है। इस खास दिन पर परिणीति ने अपने पति और नेता राघव चड्ढा के साथ फोटो शेयर की थी। परिणीति ने इसके बाद अपनी कुछ बीच फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। अब परी ने पति के साथ बिताए खूबसूरत पलों का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
Parineeti Chopra: परी ने पति संग ऐसे मनाई थी वेडिंग एनिवर्सरी
परी ने अब अपनी वेडिंग एनिवर्सरी को कैसे सेलिब्रेट किया, इसकी एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है। परिणीति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है, उसमें उन्हें पति राघव के साथ साइकिल चलाते, साधना करते, केक काटते, बीच पर टहलते हुए देखा जा सकता है। (Parineeti Chopra) परिणीति इस वीडियो में पति राघव के साथ इंज्वाय करती नजर आ रही हैं। कैप्शन में परिणीति ने लिखा है- ‘तेरे ही हम हैं’। हार्ट इमोजी के साथ परिणीति ने राघव चड्ढा को टैग भी किया है।’

इससे पहले भी शेयर की थी तस्वीरें
सोशल मीडिया पोस्ट पर परिणीति ने कैप्शन दिया, ‘एक खूबसूरत रिजॉर्ट, खूबसूरत तुम और मैं’। पहली तस्वीर में, चोपड़ा एक समुद्र तट सेल्फी में अपने गीले बालों और काले स्विमवियर में दिख रही हैं। दूसरी तस्वीर में जोड़े को एक साथ साइकिल चलाते हुए देखा जा रहा है। तीसरी तस्वीर में राघव और परी एक मनमोहक मिरर सेल्फी के लिए पोज दे रहे हैं। (Parineeti Chopra) एक अन्य तस्वीर में, परी एक सुंदर काली स्कर्ट और एक सफेद ऑफ-शोल्डर टॉप में कैमरे के लिए पोज देते हुए साइकिल पर बैठी हुई दिखाई देती है।

उदयपुर में की थी शादी
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने उदयपुर के लीला पैलेस में 24 सितंबर 2023 को शादी की थी। शादी से पहले दिल्ली में कपल ने इंगेजमेंट सेरिमनी की थी। परी ने एक इंटरव्यू में बताया कि राघव को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बारे में ज्यादा नहीं पता है, लेकिन परी को पॉलिटिकल इंडस्ट्री के काम के बारे में पता है इसलिए उन दोनों के बीच बातें इंडस्ट्री की कम और जिंदगी की ज्यादा होती है जो परी को आइडियल कपल जैसा लगता है।
- Advertisement -
