Govinda Health Update
अभिनेता गोविंदा के प्रशंसक और शुभचिंतक उनकी सेहत को लेकर फिक्रमंद हैं। मंगलवार की सुबह दुर्घटनावश अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर की गोली लगने के चलते अभिनेता घायल हो गए, जिसके बाद अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। फैंस जानना चाहते हैं कि उनकी सेहत अब कैसी है और अस्पताल से कब छुट्टी मिलेगी? आज गुरुवार को अभिनेता की पत्नी सुनीता ने गोविंदा की सेहत का हाल बताया है। सुनीता आहूजा ने कहा, ‘गोविंदा की तबीयत अभी बहुत ठीक है। आज या कल में छुट्टी मिल जाएगी’।
न्यूज एजेंसी से बातचीत में सुनीता आहूजा ने कहा, ‘बहुत संभव है कि कल तक छुट्टी मिल जाएगी।’ (Govinda Health Update) उन्होंने मीडिया और प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया। सुनीता आहूजा से जब पूछा गया कि गोविंदा नवरात्रि बहुत मानते हैं और आज पहला दिन है। इस पर सुनीता आहूज ने कहा, ‘देखिए नवरात्रि के पहले मैं अभी दिन पूजा-पाठ करके आई हूं। उनके लिए भी करके आई हूं’।
गोविंदा का हेल्थ अपडेट देते हुए सुनीता आहूजा काफी हंसती-मुस्कुराती नजर आईं। उनका अंदाज देखकर भी यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि गोविंदा अब ठीक हो रहे हैं। सुनीता आहूजा ने कहा, ‘वो हीरो है, ऐसे भी जल्दी ठीक हो जाएगा। (Govinda Health Update) तबीयत अब पहले से काफी ज्यादा ठीक है’।
बीते मंगलवार को अभिनेता गोविंदा के साथ अपने मुंबई के जुहू स्थित आवास पर हादसा हुआ। वे एक शो में हिस्सा लेने के लिए कोलकाता रवाना हो रहे थे। इस दौरान रिवॉल्वर को रखते समय वह उनके हाथ से फिसल गई। लॉक न होने की स्थिति में मिसफायर हुआ और अभिनेता के बाएं पैर में घुटने के पास गोली लग गई। (Govinda Health Update) तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं और जल्द छु्ट्टी मिल जाएगी।
- Advertisement -
बता दें कि गोली लगने के बाद गोविंदा ने अस्पताल से बयान जारी कर अपना हेल्थ अपडेट दिया था। उन्होंने इस दौरान डॉक्टरों और प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया। गोविंदा के साथ हुए इस मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच जांच कर रही है। कल क्राइम ब्रांच की टीम अभिनेता से मिलनी अस्पताल पहुंची थी, जहां उनसे इस घटना के संबंध में जानकारी ली।