Odela 2 First Poster: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने अपने फैंस को एक खास तोहफा दिया है। उन्होंने अपनी आगामी क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘ओडेला 2’ का फर्स्ट पोस्टर रिलीज किया है। (Odela 2 First Poster) इस पोस्टर में तमन्ना भाटिया एक दमदार और रहस्यमयी अंदाज में नजर आ रही हैं।
पोस्टर में तमन्ना भाटिया जोगिया के भेष में दिखाई दे रही हैं। (Odela 2 First Poster) उन्होंने माथे पर टीका लगाया हुआ है और हाथ में डमरू लिए हुए हैं। उनके चेहरे पर एक गंभीर भाव है। पोस्टर के बैकग्राउंड में एक रेलवे स्टेशन दिखाई दे रहा है।
‘ओडेला 2’ 2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘ओडेला’ का सीक्वल है। पहली फिल्म में तमन्ना भाटिया ने एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई थी। ‘ओडेला 2’ में भी वह एक पुलिस अधिकारी के किरदार में ही नजर आएंगी।
फिल्म का निर्देशन अश्विन सरवणन कर रहे हैं। फिल्म में तमन्ना भाटिया के अलावा नागार्जुन अक्किनेनी, मधु, प्रकाश राज, और सोनू सूद भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
- Advertisement -
Odela 2 First Poster: लोगों ने की जमकर तारीफ
उनका ये लुक खूब वायरल हो रहा है. फैंस को एक्ट्रेस का इस गेटअप में देखकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं. फिल्म के पोस्टर पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. हर कोई एक्ट्रेस के इस अवतार की जमकर तारीफ कर रहा है. किसी एक यूजर ने उनके पोस्ट पर ‘हर हर माहदेव’ लिखा, तो किसी अन्य यूजर ने कमेंट में कहा कि ‘वाओ बहुत सुंदर लुक है आपको ये. मेरी फेवरेट हीरोइन तमन्ना भाटिया…’ ऐसा पहली बार है जब तमन्ना इस तरह के किरदार में नजर आ रही हैं.
इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि इसी महिने की 1 तारीख को एक्ट्रेस ने फिल्म की शूटिंग पूरी की थी. इसकी एक तस्वीर भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. बता दें कि ओडेला 2 कई सारी भाषाओं में रिलीज होने वाली हैं. फिल्म का दमदार पोस्टर देखने के बाद फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.