Mukul Dev Last Movie: बॉलीवुड के बेहद ही टैलेंटेड अभिनेता मुकुल देव ने 54 साल की उम्र में दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। मुकुल देव के यूं अचानक निधन की खबर सुन फैंस और उनके दोस्त सदमे में आ चुके हैं, वहीं बॉलीवुड जगत में मातम छा गया है। मुकुल देव को याद कर उनके फैंस, यूजर्स और दोस्त भावुक हो रहें हैं, वहीं अब हम आपको बता दें कि मुकुल देव भले ही अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन दर्शक एक आखिरी बार उन्हें बड़े पर्दे पर देख पाएंगे, जी हां l! आइए बताते हैं किस फिल्म में।

Mukul Dev Last Movie: मुकुल देव की आखिरी फिल्म
मुकुल देव अब हमारे बीच नहीं रहें, सोशल मीडिया पर कई स्टार्स उन्हें याद कर इमोशनल होते नजर आ रहें हैं। मनोज बाजपेई, दिया मिर्जा, अनुराग कश्यप और रवि किशन जैसे सितारों ने मुकुल देव के निधन पर दुख जताया है। (Mukul Dev Last Movie) वहीं उनके खास दोस्त विंदु दारा सिंह ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि मुकुल देव को उनके फैंस उनकी आखिरी फिल्म में देख पायेंगे, जो इस साल ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

मुकुल देव के खास मित्र विंदु दारा सिंह ने सोशल मीडिया हैंडल मुकुल देव के साथ का एक वीडियो शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मेरे भाई मुकुल देव तुम्हारी आत्मा को शांति मिले…तुम्हारे साथ बताया हुआ पल हमेशा याद आएगा…सन ऑफ सरदार 2 तुम्हारी आखिरी फिल्म होगी, जहां तुम दर्शकों के बीच खुशियां फैलाओगे और उन्हें पेट पकड़ कर हंसने पर मजबूर कर दोगे।” विंदु दारा सिंह ने बताया कि मुकुल देव एक आखिरी बार फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में नजर आएंगे, जहां वे अपनी कमाल की अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लेंगे।
कब रिलीज होगी सन ऑफ सरदार 2
सन ऑफ सरदार 2 साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म है, इस फिल्म में अजय देवगन के साथ ही मृणाल ठाकुर, संजय दत्त और रवि किशन के साथ ही मुकुल देव भी दिखाईं देंगे। (Mukul Dev Last Movie) इस फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है। बताते चलें कि मुकुल देव सन ऑफ सरदार के पहले पार्ट का भी हिस्सा रह चुके हैं, जो कि साल 2012 में आई थी और अब वे सन ऑफ सरदार के दूसरे पार्ट में भी नजर आएंगे, जो कि इस साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।