Kuwait Indian Restaurant: कुवैत में वहां के प्रशासन ने एक ‘गुप्त रेस्टोरेंट’ का पता लगाया है. इस रेस्टोरेंट को एक भारतीय नागरिक चला रहा था. इसमें ग्राहक भी अच्छे खासे आ रहे थे, लेकिन सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म टिकटॉक की वजह से इसकी पोल खुल गई. दरअसल, कुवैत के सालमिया में एक भारतीय नागरिक आवासीय इमारत के अंदर इस रेस्टोरेंट को चला रहा था. इसके लिए सरकार से मंजूरी भी नहीं ली गई थी. (Kuwait Indian Restaurant) इसके बावजूद रेस्टोरेंट के मालिक ने टिकटॉक पर विज्ञापन चलवा दिया, जिसको देखकर इस अवैध रेस्टोरेंट की जानकारी पुलिस और स्थानीय प्रशासन को मिल गई. छापेमारी के बाद पुलिस ने मालिक समेत कर्मचारियों को पकड़ा और भारत भेज दिया गया.
रिपोर्ट के मुताबिक, रेस्टोरेंट का यह खुलासा तब हुआ, जब उसके मालिक ने भारतीय ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विज्ञापन चलवाया. इसके लिए टिकटॉक पर प्रतिष्ठान के बारे वीडियो फिल्माया और प्रचार के लिए एक भारतीय टिकटॉक सेलिब्रिटी को काम पर रखा था. (Kuwait Indian Restaurant) वीडियो प्रसारित होने के बाद विज्ञापन अनजाने में कुवैती वाणिज्य मंत्रालय के पास चला गया, जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. कई कुवैती ब्लॉगर्स ने भी इसे शेयर किया. वहीं कई लोगों ने रेस्टोरेंट के गुप्त स्थान का खुलासा करने में मालिकों की गलती के बारे में कमेंट भी किए.
Kuwait Indian Restaurant: अवैध रूप से चल रहा था रेस्टोरेंट
गल्फ न्यूज के अनुसार, यह रेस्टोरेंट अवैध रूप से चल रहा था, जिसकी वजह से कुवैती वाणिज्य मंत्रालय ने इस पर कार्रवाई की. इसके बाद ही कुवैती पुलिस ने रेस्टोरेंट पर छापा मारा. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कई उल्लंघन पाए. रिपोर्ट में बताया गया कि रेस्टोरेंट में सरकार की सब्सिडी वाली सामग्री बेची जा रही थी. (Kuwait Indian Restaurant) सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था. अपार्टमेंट में गैस की व्यापक गंध थी. इस वजह से ही रेस्तरां को बंद करने का आदेश दिया गया और उसके कर्मचारियों को सलमिया पुलिस स्टेशन भेज दिया. बाकी लोगों को स्थानीय कानूनों का उल्लंघन करने के लिए भारत भेज दिया गया.