Kolkata Building Collapsed: सोमवार तड़के (18 मार्च) देर रात कोलकाता के गार्डन रीच एरिया में एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत का एक हिस्सा गिर गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 20-25 लोग घायल हो गए. घायलों को स्थानीय नर्सिंग होम और एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के अनुसार, मरने वालों की पहचान समा बेगम (47) और हसीना खातून (55) के रूप में हुई है. (Kolkata Building Collapsed) पुलिस ने बताया कि मलबे में अब भी 5-6 लोगों के फंसे होने की सूचना है. रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद है और बचाव कार्य जारी है.
Kolkata Building Collapsed: ममता बनर्जी ने जताया दुख
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे पर दुख जताते हुए मरने वालों के परिजनों और घायलों को मुआवजा देने की बात कही. (Kolkata Building Collapsed) उन्होंने कहा कि यह एक दुखद घटना है और सरकार पीड़ितों की हर संभव मदद करेगी.
सुजीत बोस ने दिया मुआवजे का ऐलान
- Advertisement -
स्थानीय लोगों ने जताया रोष
स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद रोष जताया है. उनका आरोप है कि इमारत का निर्माण अवैध तरीके से किया जा रहा था. (Kolkata Building Collapsed) पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह हादसा एक बार फिर निर्माणाधीन इमारतों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी को उजागर करता है. सरकार को इस मामले में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए.
लोगों ने लगाया अवैध निर्णाण का आरोप
हादसे की सूचना मिलते ही कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल और अन्य सीनियर अफसर सुबह करीब 1:40 बजे मौके पर पहुंचे. वहीं हादसे की खबर मिलते ही कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम भी मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि यह इमारत अवैध रूप से बन रही थी. लोगों ने इलाके में कई और अवैध निर्माण की शिकायत की.
मेयर फिरहाद हकीम का गढ़ है यह इलाका
यह इलाका काफी भीड़भाड़ वाला है और कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के नागरिक व़ॉर्ड नंबर 134 में पड़ता है. यहां 2011 से शहर के मेयर और शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम का दबदबा रहा है. इसे फिरहाद हकीम का गढ़ भी कहा जाता है.