Onion Export: पड़ोसी देश बांग्लादेश को महंगे प्याज से राहत मिलने वाली है. प्याज की आपूर्ति को बेहतर करने में बांग्लादेश को भारत से मदद मिलने वाली है. भारत सरकार पड़ोसी देश को सैकड़ों टन प्याज मुहैया कराएगी, जिसके लिए अलग से तैयारियां की जा रही हैं.
Onion Export: भारत सरकार खरीदेगी 1650 टन प्याज
सूत्रों के मुताबिक, भारत सरकार बांग्लादेश को 1650 टन प्याज मुहैया कराएगी. (Onion Export) इसके लिए सरकार ट्रेडर्स से प्याज खरीदेगी और फिर उसे बांग्लादेश भेजा जाएगा. प्याज की खरीद 29 रुपये प्रति किलो की दर से की जाएगी.

पिछले कुछ महीनों से बांग्लादेश में प्याज के दाम काफी बढ़ गए हैं. (Onion Export) वहां प्याज 100 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है. भारत सरकार के इस कदम से बांग्लादेश में प्याज के दामों में कमी आने की उम्मीद है.
भारत-बांग्लादेश के बीच मजबूत रिश्ते
भारत और बांग्लादेश के बीच रिश्ते काफी मजबूत हैं. (Onion Export) दोनों देशों के बीच कई तरह के सहयोगात्मक कार्यक्रम चल रहे हैं. भारत सरकार का यह कदम दोनों देशों के बीच रिश्तों को और मजबूत करेगा.
- Advertisement -

इतना बड़ा बफर स्टॉक बनाने की तैयारी
घरेलू बाजार के हिसाब से भी सरकार प्याज की खरीदारी करने जा रही है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने इसी महीने एक रिपोर्ट में बताया था कि सरकार इस साल 5 लाख टन प्याज खरीदने की योजना बना रही है. यह खरीदारी प्याज के बफर स्टॉक को मजबूत करने के लिए है. सरकार प्याज की कीमतों को काबू में रखने के लिए हर साल बफर स्टॉक तैयार करती है. इसके लिए सीजन के दौरान किसानों से प्याज खरीदकर स्टॉक किया जाता है. जब कीमतें बढ़ने लगती है, (Onion Export) तब सरकार सुरक्षित भंडार से प्याज की खेप बाजार में सप्लाई करती है. सरकार ने पिछले साल भी 5 लाख टन प्याज का बफर स्टॉक तैयार किया था. पिछले साल बनाए गए बफर स्टॉक में अभी भी 1 लाख टन प्याज बचा हुआ है.