KKK14 Winner: रोहित शेट्टी होस्टेड शो खतरों के खिलाड़ी 14 का रविवार को फिनाले एपिसोड रिलीज हुआ. शो को अपना विनर मिल गया है. एक्टर करण वीर मेहरा शो के विनर बने हैं. उन्होंने कृष्णा श्रॉफ और गश्मीर महाजनी को हराकर विनर की ट्रॉफी अपने नाम की.
KKK14 Winner: करण वीर मेहरा ने जीती ये प्राइज मनी
विनिंग ट्रॉफी के साथ-साथ करण को 20 लाख रुपये कैश प्राइज और ब्रांड न्यू कार भी मिली है. (KKK14 Winner) शो के फिनाले एपिसोड में आलिया भट्ट भी पहुंचीं. यहां वो अपनी फिल्म जिगरा के प्रमोशन के लिए गई थीं.
बता दें कि इस शो में सुमोना चक्रवर्ती, शिल्पा शिंदे, आशीष मेहरोत्रा, नियति फतनानी, अभिषेक कुमार, अदिती शर्मा, शालीन भनोत जैसे स्टार्स भी नजर आए. शो 27 जुलाई को शुरू हुआ था. (KKK14 Winner) शो में करण वीर मेहरा ने अच्छा परफॉर्म किया था. शालीन भनोत, गश्मीर महाजनी उनके स्ट्रॉन्ग कॉम्पटीटर थे. खैर, करण वीर मेहरा शो के विनर बने और श्रॉष्णा श्रॉफ फर्स्ट रनरअप रहीं. वहीं गश्मीर महाजनी टॉप 3 में थे.
शो के विनर बननेके बाद करण वीर ने कहा- शो जीतने की फीलिंग से ज्यादा मुझे ये उम्मीद थी कि मैं ट्रॉफी जीत सकता हूं. मुझे लगता है कि ये फीलिंग सभी को थी. लेकिन जब अनाउंस हो गया ना नाम सब सुन्न हो गया… मुझे आईडिया ही नहीं था कि क्या हो रहा है. सब कुछ स्लो मोशन में था और कान सुन्न हो गया था. जब रोहित शेट्टी सर ने मेरा नाम अनाउंस किया ता मैं तो बेहोश होने वाला था…अच्छा नहीं लगता न खतरों के खिलाड़ी का विनर बेहोश होता तो.
- Advertisement -
आसिम को लेकर क्या बोले शो के विनर?
बता दें कि शो में आसिम रियाज भी नजर आए थे. हाालंकि, आसिम का शो में झगड़ा हो गया था और उनके अग्रेसिव बिहेवियर की वजह से उन्हें शो से बाहर करना पड़ा था. करण ने आसिम को लेकर भी बात की है. उन्होंने कहा- आसिम को जो सक्सेस मिली है, मुझे नहीं लगता कि वो उसके लायक है. उसके परिवार और दोस्तों की जिम्मेदारी बनती है कि उसे ग्राउंड रियलिटी बताएं कि आज फेम हो सकता है, लेकिन ये भी हो सकता है कि कल ये न हो. एक अच्छा इंसान बनना मुश्किल है. उसे मेडिकल हेल्प की जरुरत है.