Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 शुरू होने से पहले ही खबरों का हिस्सा बन गया है। हालांकि, सलमान खान के इस शो को शुरू होने में अब बस कुछ ही महीनों का समय बाकी है। (Bigg Boss 18) ऐसे में फैंस भी इसका इंतजार कर रहे हैं और इस शो से जुड़े अपडेट भी लगातार सामने आ रहे हैं। अभी तक कई सेलेब्स का नाम सामने आ चुका है, जो इस शो का हिस्सा बन सकते हैं।
वहीं, कुछ ने विवादित शो को रिजेक्ट भी कर दिया है। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक अपनी तरफ से किसी का भी नाम कन्फर्म नहीं किया है। इसके साथ ही पिछले काफी समय से यह खबरें आ रही थीं कि बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर इस शो का हिस्सा बन सकती हैं। अब खुद उन्होंने इसकी सच्चाई फैंस को बताई है।
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 का हिस्सा बनेंगी ईशा?
दरअसल, ईशा कोप्पिकर पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। ऐसे में यह अफवाहें आने लगी कि इस बार एक्ट्रेस विवादित रियलिटी शो का हिस्सा बनकर अपनी पर्सनल लाइफ और करियर को पटरी पर ला सकती हैं और इसी वजह से उन्होंने इस शो को हां कह दिया है। हालांकि, इन सभी खबरों पर अब एक्ट्रेस ने खुद विराम लगा दिया है और इसी सच्चाई सभी को बताई है।
एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई
एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम और एक्स पर कई खबरों के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिसमें उनके बिग बॉस 18 में जाने की बात कही जा रही है। (Bigg Boss 18) इन सभी को शेयर करते हुए उन्होंने इसे फेक न्यूज बताया है। ऐसे में अब यह कन्फर्म हो गया है कि वह इस शो का हिस्सा नहीं बनने वाली हैं।
- Advertisement -
इन कंटेस्टेंट का नाम भी आया सामने
इसके अलावा अदनान शेख और तहलका की पत्नी दीपिका आर्या का नाम भी कंटेस्टेंट के रूप में सामने आ चुका है। हालांकि, दोनों की ही अभी मेकर्स से बात चल रही है। अब ये शो में शामिल होंगे या नहीं ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।