Iran-US Nuclear Talks: ईरान के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम को लेकर ईरान और अमेरिका के बीच वार्ता का दौर जारी है। दोनों देशों के बीच पहले दौर की वार्ता ओमान में हुई थी, लेकिन अब अगले दौर की वार्ता के लिए जगह पर असमंजस की स्थिति है। (Iran-US Nuclear Talks) जहां एक इतालवी सूत्र ने अगले दौर की वार्ता रोम में होने की बात कही है। वहीं, ईरान ने वार्ता फिर से ओमान में होने का दावा किया है। इसके अलावा, अमेरिकी अधिकारियों ने भी यह स्पष्ट नहीं किया कि वार्ता कहां होगी।
इस बीच, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (स्थानीय समयानुसार) को अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु वार्ता की गति को धीमा बताया। अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति के साथ बैठक के दौरान ओवल ऑफिस में ट्रंप ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वे हमें अपने जाल में फंसा रहे हैं।’
Iran-US Nuclear Talks: इतालवी विदेश मंत्री ने भी रोम में वार्ता का संकेत दिया
इतालवी सरकार के एक सूत्र ने नाम ने बताने की शर्त पर कहा कि अगले दौर की बैठक शनिवार को रोम में होने की उम्मीद है। इतालवी विदेश मंत्री एटोनियो तजानी ने भी वार्ता के रोम में होने का संकेत दिया है। (Iran-US Nuclear Talks) तजानी ने जापान के ओसाका की यात्रा के दौरान संवाददाताओं से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘मध्यस्थ की भूमिका निभाने वाले ओमान से इच्छुक पक्षों से हमें अनुरोध प्राप्त हुआ है और हमने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। हम हमेशा की तरह, परमाणु मुद्दे पर इस मामले में सकारात्मक परिणाम लाने वाली बैठकों का स्वागत करने के लिए तैयार हैं।

लक्जमबर्ग में एक बैठक में बोलते हुए डच विदेश मंत्री कैस्पर वेल्डकैंप ने भी कहा कि अगले दौर की वार्ता रोम में होगी। वहीं, ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने भी सोमवार को अपने इराकी समकक्ष से बात करते हुए कथित तौर पर कहा कि वार्ता रोम में होगी। इसके साथ ही अमेरिकी और ईरानी अधिकारियों ने भी वार्ता के स्थान परिवर्तन के बारे में पुष्टि नहीं की।
- Advertisement -
वार्ता फिर से ओमान में होगी: इस्माइल बाघई
इसके बाद, मंगलवार सुबह इराक की सरकारी समाचार एजेंसी के हवाले से ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बाघई ने कहा कि वार्ता फिर से ओमान में होगी, लेकिन उन्होंने इसका कारण नहीं बताया। (Iran-US Nuclear Talks) इस आगामी सप्ताहांत में ईस्टर रविवार होगा, जो रोम में एक प्रमुख अवकाश होगा, जो रोमन कैथोलिक चर्च के घर वेटिकन सिटी से घिरा हुआ है।
ईरान को परमाणु हथियार बनाने का विचार छोड़ना होगा: ट्रंप
बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने बार-बार ईरान को धमकी दी है कि अगर कोई समझौता नहीं हुआ तो वे उसके परमाणु कार्यक्रम को निशाना बनाकर हवाई हमले शुरू करेंगे। (Iran-US Nuclear Talks) वहीं ईरान के अधिकारी लगातार चेतावनी दे रहे हैं कि वे यूरेनियम के भंडार को समृद्ध करके परमाणु हथियार बनाने की कोशिश कर सकते हैं। हालांकि, ट्रंप ने यह भी कहा है कि वह चाहते हैं कि ईरान एक समृद्ध और महान राष्ट्र बने, लेकिन उसे परमाणु हथियार बनाने का विचार छोड़ना होगा।
क्या है मामला?
ईरान का परमाणु कार्यक्रम हाल के महीनों में तेजी से आगे बढ़ा है। पश्चिमी देशों, खासकर अमेरिका, को आशंका है कि ईरान परमाणु हथियार बनाने की दिशा में काम कर सकता है। हालांकि, ईरान हमेशा यह दावा करता रहा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है।
क्यों हो रही है अप्रत्यक्ष बातचीत?
ईरान और अमेरिका के बीच सीधी बातचीत लंबे समय से रुकी हुई है। दोनों देशों के रिश्ते 2018 से और खराब हो गए थे, जब अमेरिका ने परमाणु समझौते (संयुक्त व्यापक कार्य योजना – जेसीपीओए) से खुद को अलग कर लिया था। (Iran-US Nuclear Talks) अब ओमान एक मध्यस्थ की भूमिका निभा रहा है ताकि दोनों देश किसी समाधान पर पहुंच सकें। इस वार्ताओं से उम्मीद की जा रही है कि दोनों देशों के बीच बनी तनातनी को कुछ हद तक कम किया जा सकेगा, खासकर तब जब मध्य पूर्व में पहले से ही कई तरह के तनाव बरकरार है।