Saif Stabbing Case: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले के मामले में चौंकाने वाला घटनाक्रम सामने आया है। सैफ के घर से बरामद फिंगरप्रिंट आरोपी शरीफुल इस्लाम से मेल नहीं खा रहे हैं।
Saif Stabbing Case: सैफ के मामले में आया नया मोड़
खबर के अनुसार, मुंबई पुलिस द्वारा दायर की गई चार्टशीट के मुताबिक, अधिकारियों ने लगभग फिंगरप्रिंट के 20 सैंपल इकट्ठा किए थे। (Saif Stabbing Case) इसके बाद उनकी जांच के लिए उन्हें सीआईडीएस के फिंगरप्रिंट ब्यूरो भेजा गया था, जिसमें चौंकाने वाली बात यह है कि 20 में से 19 फिंगरप्रिंट शरीफुल इस्लाम से मेल नहीं खाते हैं। यह सभी फिंगरप्रिंट सैफ के मुंबई घर के बाथरूम के दरवाजे, बेडरूम के स्लाइडिंग दरवाजे और एक अलमारी से लिए गए थे, जो शरीफुल के नहीं हैं। लेकिन शरीफुल से मेल खाने वाला एक मात्र फिंगरप्रिंट इमारत की आठवीं मंजिल पर मिला है।

क्या है पूरा मामला
सैफ अली खान पर तीन महीने पहले 16 जनवरी की रात उन्हीं के घर पर जानलेवा हमला हुआ था। मोहम्मद शरीफुल इस्लाम चोरी की नीयत से सैफ के घर में घुसा और इस दौरान उसने एक्टर पर चाकू से हमला किया, जिसकी वजह से सैफ घायल हुए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मुंबई पुलिस ने बीते दिनों इस मामले में 1000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी। वहीं अब चार्जशीट के मुताबिक, एक्टर के घर से पुलिस और फॉरेंसिक टीम को जो फिंगर प्रिंट्स मिले हैं, उनमें से 19 फिंगरप्रिंट आरोपी शरीफुल से मैच नहीं करते हैं।